कानपुर: रघुवीर लाल ने संभाला पुलिस आयुक्त का पदभार, पूर्व कमिश्नर अखिल कुमार से हुई शिष्टाचार भेंट

Time to write @

- Advertisement -

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर

कानपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के हालिया तबादला आदेश के तहत लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) रघुवीर लाल को कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। मंगलवार को उन्होंने कानपुर पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी रघुवीर लाल ने पूर्व पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से शिष्टाचार भेंट की, जिन्होंने उन्हें औपचारिक रूप से चार्ज सौंप दिया।


अखिल कुमार अब केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं, जहां उन्हें सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन में प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। रघुवीर लाल, जो मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के निवासी हैं, ने लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी नियुक्ति कानपुर के अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक नई ऊर्जा का संकेत मानी जा रही है।

पदभार ग्रहण के बाद रघुवीर लाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर की कानूनी स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा, “कानपुर एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र है। हमारी प्राथमिकता अपराधों पर अंकुश लगाना, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और पुलिस-नागरिक संबंधों को मजबूत बनाना होगा।” पूर्व आयुक्त अखिल कुमार ने नए कमिश्नर को शहर की चुनौतियों से अवगत कराते हुए शुभकामनाएं दीं।

यह तबादला उत्तर प्रदेश सरकार के 6 अक्टूबर को जारी चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के फेरबदल का हिस्सा है। रघुवीर लाल की नियुक्ति से स्थानीय स्तर पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीदें बढ़ गई हैं, खासकर दुबे सिंडिकेट जैसे मामलों में। शहरवासी उम्मीद कर रहे हैं कि नई कमान के तहत कानपुर में शांति और विकास का नया दौर शुरू होगा।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Anurag Srivastava
Anurag Srivastavahttps://indianews24x7.com/author/anurag-srivastava/
खबरों की दुनिया में अनुराग श्रीवास्तव का सफर 2009 से शुरू हुआ था, जो अभी भी जारी है। पत्रकारिता जगत में कानपुर संवाद समाचार पत्र से सफ़र शुरू करते हुए, स्टार न्यूज़, वॉइस ऑफ़ इंडिया, सी न्यूज़, सहारा समय, बंसल न्यूज़, इंडिया टीवी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में बीते 16 साल से क्राइम, राजनितिक, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन से जुडी हर छोटे-बड़े विषयों की ख़बर पर पकड़ रखते हैं। अनुराग श्रीवास्तव फिलहाल इंडिया न्यूज़ 24x7 .कॉम में बतौर एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। खाली समय में क्रिकेट खेलने, घूमने, फिल्‍में/वेब सीरीज, न्यूज़ चैनल देखने और किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट पर स्वदेशी स्ट्राइक, कानपुर में व्यापारियों ने भरी स्वदेशी हुंकार’

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली की चकाचौंध से पहले कानपुर के कोपरगंज बाजार में स्वदेशी...

कानपुर धमाके पर पाकिस्तानी हैंडल से फर्जी दावा: 8 सैनिकों की मौत की अफवाह, एजेंसियां साजिश की जांच में जुटीं

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिस्री बाजार के पास मरकज मस्जिद के निकट बुधवार की रात...

“क्या धोनी जॉइन करेंगे मुंबई इंडियंस? वायरल तस्वीर ने IPL 2026 से पहले मचाई सनसनी”

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आइकॉनिक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को...

कानपुर में 13 साल के बच्चे ने मैगी के लिए चुराई बहन की सगाई की अंगूठी, दुकानदार की सूझबूझ से बची सगाई

■ रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक हैरान करने वाला...
Enable Notifications OK No thanks