जॉली LLB 3 का कानपुर में ट्रेलर हुआ लॉन्च, अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला समेत पहुँची स्टार कास्ट ने दर्शकों संग की जमकर मस्ती

Time to write @

- Advertisement -

@रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव – विशेष संवाददाता

मुंबई / कानपुर : स्टार स्टूडियो18 गर्व के साथ प्रस्तुत करता है जॉली एलएलबी 3 का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर, जो भारत की सबसे लोकप्रिय कोर्टरूम कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी का तीसरा अध्याय है। इस बार दर्शकों को मिलेगा डबल डोज़ ऑफ़ जॉली – अक्षय कुमार के जॉली मिश्रा और अरशद वारसी के जॉली त्यागी, जो पहली बार एक ही अदालत में आमने-सामने होंगे। फ़िल्म निर्माताओं और कास्टयह टकराव इतना धमाकेदार होगा कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो जाएगा!


जॉली एलएलबी 3: कहानी और किरदार

जॉली एलएलबी 3 में हास्य, ड्रामा और सामाजिक संदेश का वही अनूठा मिश्रण है, जिसने इस फ्रेंचाइज़ी को दर्शकों का चहेता बनाया। इस बार कहानी में दो जॉली – एक ‘सब कुछ जानने वाला’ जॉली मिश्रा और दूसरा ‘जुगाड़ू’ जॉली त्यागी – एक-दूसरे के खिलाफ कोर्टरूम में भिड़ते हैं। बीच में फंसे जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) के सामने यह टकराव हंसी, तर्क और भावनाओं का तूफान लाता है।

ह्यूमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव जैसे शानदार कलाकार इस कहानी में और रंग भरते हैं, जिसका निर्देशन मास्टर स्टोरीटेलर सुभाष कपूर ने किया है। यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को भारत और दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।


सितारों की जुबानी उन्ही की जुबानी

अक्षय कुमार (जॉली मिश्रा) : “जॉली मिश्रा का किरदार मेरे लिए बेहद खास रहा है। इस बार अदालत में अरशद के जॉली त्यागी के साथ टकराव ने हर सीन को रोमांचक और अप्रत्याशित बनाया। हमारी नोकझोंक और कॉमेडी का तड़का ट्रेलर में झलक रहा है, लेकिन असली मज़ा तो सिनेमाघरों में 19 सितंबर से शुरू होगा। तैयार रहिए!”

अरशद वारसी (जॉली त्यागी) : “जॉली त्यागी के साथ इस फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत हुई थी। इस किरदार में वापसी पुराने दोस्त से मुलाकात जैसी है, लेकिन इस बार कोर्ट में भिड़ंत भी है। यह फिल्म हंसी, तकरार और दिल को छूने वाले पलों का परफेक्ट मिश्रण है। दर्शक इसे देखकर झूम उठेंगे!”

सौरभ शुक्ला (जज त्रिपाठी): “जज त्रिपाठी मेरा सबसे प्यारा किरदार है, लेकिन इस बार मुसीबत दोगुनी है – दो जॉली, एक अदालत! यह हंगामा, कॉमेडी और ड्रामा का लेवल-अप वर्जन है। दर्शक हंसेंगे, तालियां बजाएंगे और जज की उलझन से भी जुड़ेंगे।”

सुभाष कपूर (निर्देशक): “जॉली एलएलबी फ्रेंचाइज़ी हमेशा हास्य और सामाजिक मुद्दों का सटीक संतुलन रही है। इस बार चुनौती थी दो जॉली को एक कहानी में बुनना। अक्षय और अरशद की अनूठी केमिस्ट्री ने कोर्टरूम को वैचारिक और व्यक्तित्व की जंग का मैदान बना दिया। यह फिल्म दर्शकों को हंसाएगी, रुलाएगी और सोचने पर मजबूर करेगी।”


स्टार स्टूडियो 18 की नई शुरुआत

आलोक जैन (प्रमुख, जियो स्टार): “जॉली एलएलबी 3 सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज का आलोचनात्मक चित्रण भी है। यह फिल्म स्टार स्टूडियो18 के नए अवतार की पहली थिएट्रिकल रिलीज़ है। हमारी सोच है ऐसी कहानियां लाना जो बड़े पैमाने पर हों, किरदारों से गहराई से जुड़ी हों और पूरे भारत के दर्शकों के दिल तक पहुंचें। यह टकराव न सिर्फ जॉलीज़ के बीच है, बल्कि यह समाज के उन सवालों को भी उठाता है जो आज भी प्रासंगिक हैं।”


ट्रेलर की लहर और दर्शकों का उत्साह

ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही सोशल मीडिया पर #JollyLLB3 ट्रेंड कर रहा है। दर्शक दो खेमों में बंट चुके हैं – #TeamJollyMishra और #TeamJollyTyagi। ट्रेलर में दिखाए गए चतुर तर्क, मजेदार वन-लाइनर्स और कोर्टरूम ड्रामा ने दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंचा दिया है। लेकिन असली फैसला 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में होगा, जब जॉली एलएलबी 3 दस्तक देगी।


जॉली एल एल बी 3 का ट्रेलर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें


क्या है इस फिल्म का सार ?

जॉली एलएलबी 3 एक ऐसी कोर्टरूम कॉमेडी है, जिसमें जॉली मिश्रा और जॉली त्यागी की चालाकी भरी जंग जज त्रिपाठी की अदालत में हंसी, ड्रामा और भावनाओं का तूफान लाती है। यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन का वादा करती है, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर तीखी टिप्पणी भी करती है। चतुर तर्क, धमाकेदार डायलॉग्स, पागलपन भरी लीगल लड़ाई और दिल को छूने वाले पल – यह है अल्टीमेट कोर्टरूम शो-डाउन!


रिलीज़ डेट: 19 सितंबर 2025
निर्देशक: सुभाष कपूर
कलाकार: अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, ह्यूमा कुरैशी, अमृता राव, गजराज राव
प्रोडक्शन: स्टार स्टूडियो18


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर में विश्व मधुमेह दिवस पर भव्य वॉकाथॉन: 60 से अधिक चिकित्सकों ने लिया हिस्सा, थीम “मधुमेह और कल्याण” पर जोर

@Report Amit Gupta Kanpur कानपुर : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कानपुर शाखा और...

कानपुर: मिशन शक्ति के तहत सुभाष पब्लिक इंटर कॉलेज में साइबर जागरूकता और नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने लिया...

@रिपोर्ट : रवि कुमार शर्मा - विशेष संवाददाता मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में...

कार्बाइड युक्त पटाखों के उपयोग बने 105 मरीजों के जीवन मे अंधकार का कारण, अस्पतालों में आंखों की क्षति के मरीजों संख्या पहुँची 3...

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली के उत्सव ने इस बार कानपुर में कई परिवारों के...

कानपुर की हवा बनी ‘साइलेंट किलर’: दिवाली की चमक ने घेर लिया जहरीला धुंध, AQI 300 पार—बच्चों और अस्थमा मरीजों के लिए खतरे की...

@रिपोर्ट: अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर कानपुर : दीवाली की रौनक अभी बाकी है, लेकिन कानपुर की हवा ने त्योहार...
Enable Notifications OK No thanks