

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव कानपुर
कानपुर : रतन लाल नगर स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल के कलर्स विभाग में जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सरदार अमरप्रीत सिंह, प्रबंधक सरदार हर्षप्रीत सिंह, प्राचार्या डॉ. कृष्णा चौहान, और हेड मिस्ट्रेस पूजा कपूर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इसे और भी यादगार बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों के साथ हुआ। कलर्स विभाग के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने “आई लव माई इंडिया” और “जिस देश में गंगा बहती है” जैसे गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके साथ ही, छात्रों ने “सारे जहां से अच्छा” गीत गाकर उपस्थित सभी लोगों में देशप्रेम की भावना जागृत की। इस गीत को दर्शकों ने पूरे उत्साह के साथ सुना और सराहा।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने एक प्रेरक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने मोबाइल के दुरुपयोग के दुष्परिणामों को दर्शाया और बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाए रखने का महत्वपूर्ण संदेश दिया। यह नाटक न केवल मनोरंजक था, बल्कि सामाजिक जागरूकता का भी एक प्रभावी माध्यम बना।
जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यालय में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण, राधा, यशोदा, गोपियां, और कालिया नाग के रूप में उनकी विभिन्न लीलाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। इन झांकियों ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस पूजा कपूर ने अपने संबोधन में सभी अभिभावकों और बच्चों को संदेश दिया कि हमें हर हाल में अपने देश की रक्षा और सम्मान करना चाहिए। उन्होंने जन्माष्टमी की झांकियों को भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप बताते हुए कहा, “ये नन्हे-मुन्ने बच्चे ही हमारे बाल गोपाल हैं।” उनके इस प्रेरक संदेश ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और सभी में उत्साह का संचार किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया, जिसके साथ इस भव्य आयोजन का समापन हुआ। इस कार्यक्रम ने न केवल स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के महत्व को उजागर किया, बल्कि बच्चों में देशप्रेम, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक जागरूकता के प्रति उत्साह भी जगाया। दून इंटरनेशनल स्कूल का यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच बना, बल्कि सभी उपस्थित लोगों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव भी रहा।