

कानपुर : लगातार सनीगंवा, मंगला बिहार, देहली गांव में जनता के द्वारा जलभराव, सीवरेज, व नाली समस्याओं की शिकायत आने के बाद सनीगंवा वार्ड 62 के मंगला विहार 2 क्षेत्र में समस्या का निराकरण करने के लिए पार्षद भवानी शंकर राय ने जलकल विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर कोयला नगर, दहेली गांव के समीप कबाड़ी मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गैस लाइन पाइप लाइन डालने के दौरान कर्मचारियों द्वारा सीवर लाइन को पूरी तरह तोड़ दिया गया और मिट्टी से भर दिया गया है, जिसके कारण सीवर का पानी ड्रेनेज सिस्टम से नहीं निकल पा रहा था। इस वजह से हल्की बारिश में भी सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।

पार्षद भवानी शंकर राय ने जलकल विभाग के अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद जलकल के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समस्या का जायजा लिया। उन्होंने सीवर की समस्या के तत्काल समाधान का आश्वासन दिया। ऐसे में जलकल कर्मचारियों द्वारा घंटों की मेहनत से सीवर की सफाई का कार्य भी पूरा किया गया।

पार्षद ने बताया कि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को जलभराव और सीवर जाम की समस्या से निजात मिल सके। स्थानीय निवासियों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए पार्षद भवानी शंकर राय और जलकल विभाग की टीम की सराहना की। इस दौरान पार्षद द्वारा जनता से भी अपील की गई कि वो भी इस स्वछता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । गंदगी केवल कूड़ेदान में डाले बाहर न फेंके जिससे वो नालों या सीवर में जाकर समस्या उत्पन्न करें ।

वहीं पार्षद भवानी शंकर राय द्वारा वार्ड 62 में कराए गए स्वछता अभियान के लिए स्थानीय निवासियों ने पार्षद द्वारा किए गए कार्यों को लेकर कहा कि पार्षद भवानी शंकर राय द्वारा किया गया यह प्रयास न केवल क्षेत्र की स्वच्छता और जल निकासी की समस्या को हल करने में सहायक रहा, बल्कि वार्ड 62 में बेहतर बुनियादी सुविधाओं के प्रति जनप्रतिनिधि की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
