

अहमदाबाद, 13 जून 2025: शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे और हाल ही में हुए विमान हादसे के स्थल का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने सिविल अस्पताल का दौरा कर घायलों से मुलाकात की और उनकी स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हादसे में बचे यात्री विश्वास कुमार से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले गुरुवार रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटनास्थल का दौरा किया था। उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री आज अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें हादसे से संबंधित स्थिति और राहत कार्यों की प्रगति पर चर्चा होगी। घटनास्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें मौके पर तैनात हैं। स्निफर डॉग्स के स्क्वाड को भी तलाशी अभियान में शामिल किया गया है। गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा, “अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।”
एनडीआरएफ के एक जवान ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। मलबे में जलने वालों को निकाल लिया गया है और अब इमारत के अंदर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “बाहर का तलाशी अभियान कल से चल रहा था और सभी को वहां से निकाल लिया गया है।” प्रत्यक्षदर्शी सूरज ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1:40 बजे धमाके की आवाज सुनकर वे अपने घर से भागे। उनका घर घटनास्थल से ज्यादा दूर नहीं है। स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर एकत्र हुए और 5-6 मिनट के भीतर पुलिस, अग्निशमन विभाग और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं। विजय मेडिकल कॉलेज में एयर इंडिया की दुर्घटनाग्रस्त फ्लाइट के पीड़ितों की पहचान के लिए डीएनए सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन और संबंधित टीमें स्थिति को नियंत्रित करने और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए निरंतर काम कर रही हैं।