कानपुर कमिश्नरेट में खुला पहला ‘ई मालखाना’ अब बारकोड स्कैन होते ही मालखाने की सारी जानकारी होगी सामने ।

Time to write @

- Advertisement -

कानपुर कमिश्नरेट में ई मालखाने की शुरुआत की गई, कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ई मालखाने का इनॉगरेशन करते हुए कैंट थाने में पहला ई मालखाना बनाया, इस मालखाने के बनने के बाद अब पुलिस को जब्त माल ढूढने के लिए रजिस्टर खंगालने की जरूरत नही पड़ेगी, एक क्लिक में सारा डाटा सामने होगा ।


आपको बताते चलें पुलिस विभाग में ज़्यादातर मामलों में मुकदमा दर्ज होने के बाद माल खाने की अहम भूमिका रहती है, दरअसल केस से जुड़े सामान पुलिस को तब तक रखना होता है, जब तक केस कोर्ट में अपने अंजाम तक न पहुंच जांच जाए। ऐसे में उसे लंबे वक्त तक संभाल कर रखना काफी मुश्किल होता है, ऐसे में दिक्कत तब और बढ़ जाती है जब अधिकारी बदल जाते हैं। कई बार पुलिस कर्मियों पर भी माल खाने से कीमती सामान इधर उधर होने का आरोप लगता था, जिसको देखते हुए कानपुर कमिश्नरेट के कैंट थाने में ई माल खाने की शुरुआत की गई ।



पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने की माल खाने में सभी जरूरी सामान पर लगे बारकोड और उनके रखरखाव को देखा साथ ही बताया कि ई माल खाना में हर केस प्रॉपर्टी का यूनिक नंबर होगा, जिससे जांच अधिकारी का टाइम केस प्रॉपर्टी ढूंढने में खराब नहीं होगा और केस स्टडी के साथ उससे जुड़ी सारी जानकारी एक क्लिक में सामने आ जाएगी, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही शहर के और थानों में भी माल खाने की शुरुआत की जाएगी ।।


इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने डीसीपी श्रवण कुमार, एडीसीपी लखन कुमार, कैंट एसीपी अंजली विश्वकर्मा, कैंट थाना प्रभारी कमलेश राय की सरहाना की इस मौके पर कई पुलिस कर्मी सम्मानित भी किए गए ।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर में जगह जगह विधि विधान से स्थापित हुए विध्नहर्ता, सांसद रमेश अवस्थी ने विशेष आरती में लिया गजानन का आशीर्वाद

कानपुर के संजय गांधी नगर, नौबस्ता में बाबा विश्वनाथ गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित 9वें गणेश...

TRIPS 2025: IIT कानपुर में नवाचार और नीति का महासंगम, टिकाऊ भविष्य की नींव!

रिपोर्ट @ अनुराग श्रीवास्तव कानपुर कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में चार दिवसीय टेक्नोलॉजी, रिसर्च, इनोवेशन और पॉलिसी...

यूपी टी20 लीग में आदर्श सिंह का धमाकेदार शतक, कानपुर सुपरस्टार्स की हार के बावजूद बटोरीं सुर्खियां

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता लखनऊ : यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन में मंगलवार को लखनऊ...

सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता शुभम अवस्थी की याचिका पर उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र, डीजीसीए, उत्तराखंड सरकार व अन्य से मांगा जवाब

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में बार-बार होने वाली हेलीकॉप्टर...
Enable Notifications OK No thanks