भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद शिवानी राजा ने भागवत गीता थामे ली शपथ, वीडियो वायरल

Date:

- Advertisement -

NEW DELHI : भारत में भले ही 400 पार का नारा काम न किया हो लेकिन ब्रिटेन में संपन्न हुए चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतकर इतिहास रचते हुए एकबार फिर से लेबर पार्टी ने बंपर जीत हासिल करते हुए सत्ता में पुनः वापसी की है। लेबर पार्टी ने इस चुनाव में 400 से ज्यादा सीट हासिल कर के अपना 14 साल का वनवास खत्म किया है। एक तरफ जहां लेबर पार्टी बंपर जीत हासिल करने में कामयाब रही तो दूसरी ओर अपने 37 साल की सीट बचाने में नाकामयाब हुई। भारतीय मूल की कंजर्वेटिव पार्टी की शिवानी राजा ने लेबर पार्टी की गढ़ मानी जाने वाली लीसेस्टर ईस्ट से बंपर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।



मंगलवार को शिवानी ने ब्रिटेन के पार्लियामेंट में जिस अंदाज़ में शपथ ली उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल शिवानी ने हिंदू धर्म के सबसे बड़े ग्रंथ भागवत गीता को हाथ में लेकर शपथ ग्रहण किया। बता दें कि शिवानी के पिता गुजरात के रहने वाले हैं। हालांकि शिवानी का जन्म ब्रिटेन में ही हुआ है। इस बार के चुनाव में भारतीय मूल के 26 सांसद बने हैं। बता दें कि ब्रिटेन में लेबर पार्टी ने 650 में से 410 सीटों पर जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को सिर्फ 121 सीटों पर जीत मिली। शिवानी राजा ने लीसेस्टर ईस्ट में 14, 526 वोट हासिल किए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी राजेश अग्रवाल को 4,426 वोटों से हराया। ये सीट पिछले 37 वर्षों से कंजर्वेटिव पार्टी के खाते में थी।



 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

भारत VS बांग्लादेश टेस्ट मुकाबले के लिए कानपुर के ग्रीन पार्क में तैयारियां लगभग पूरी, वैन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने बताया कैसा होगा मुक़ाबला...

कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की...

कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से भेंट कर की कानपुर के विकास के लिए आवश्यक वार्तालाप

▪️मोदी - योगी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार में कानपुर के सर्वांगीण विकास के लिए जुटे...

भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ प्रतिमान केंद्र अवलोकन 

कानपुर नगर-शनिवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एंव यू सी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गणेश नगर के के संयुक्त...
Enable Notifications OK No thanks