NEW DELHI : नौतपा के दौरान रेड अलर्ट ज़ोन में शामिल राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं, ऐसे में भीषण गर्मी ने अपना विक्राल रूप दिखाते हुए राजधानी दिल्ली के लोगों को झुलसाकर रख दिया है. इस बीच बुधवार को दिल्ली में पारा 50 डिग्री पार कर गया. बताया जा रहा है कि दोपहर करीब ढाई बजे यह तापमान रिकॉर्ड किया गया है. ये पहली बार है जब दिल्ली में पारा 50 डिग्री के पार पहुंच चुका है. इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली में पारा 50 के करीब पहुंचा था, ऐसे में इस भीषण गर्मी की वजह से दिल्ली में ऐसा लग रहा है, जैसे लोग भट्टी के पास तप रहे हैं. इस दौरान राजधानी दिल्ली में मुंगेशपुर में सबसे अधिक 52.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, नजफगढ़ में 48.6 डिग्री, पूसा में 48.3 डिग्री, जाफरपुर में 48 डिग्री और आयानगर में 45.7 डिग्री पारा दर्ज हुआ है. बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में लू और भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी है.
ऐसे में रेड अलर्ट के दौरान मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्ली वासियों को घर में रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगर जरूरी काम न हो तो फिर घरों से बाहर न निकलें. लोग घरों में ही रहें, इससे वे लू की चपेट में आने से बच सकते हैं. इसके साथ ही खुद को ठंडा बनाए रखने के लिए वक्त-वक्त पर पानी, नींबू पानी पीते रहें. अगर दोपहर में घर से बाहर जाना हो रहा है तो खुद को ढककर ही निकलें, ताकि लू से बचे रह सकें.