गुजरात के राजकोट में अचानक एक बड़ा कार हादसा हो गया इस हादसे में चार जाने चली गयी, बताते चले की राजकोट में अचानक उस वक़्त चीख पुकार मचने लगी जब यहां टायर फटने के बाद एक कार अनियंत्रित होकर भादर नदी में गिर गई, इस दौरान इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों ने अपनी जान गवा दी है, बताया जा रहा है कि चारों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं, हादसे में मरने वालों में दिनेश थुम्मर (55), लीलावती थुम्मर (52), हरदिका (20) और संगीता कोयानी (55) शामिल हैं, फिलहाल सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है