घर पर ‘खीरे’ से बने ‘फेसपैक’ और ‘टोनर’ से निखारें अपनी त्वचा .?

Date:

- Advertisement -

ब्यूटी टिप्स : सौन्दर्य प्रत्येक महिला की चाहत होती है शायद ही ऐसी कोई महिला होगी जो सौन्दर्य के लिए उत्साहित न रहती हो! अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए महिलाये महगें प्रोडक्ट और पार्लर मैं बहुत खर्चा करती है, जो कि त्वचा के लिए एक बड़ी समस्या होती है, बदलते मौसम और बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में कई तरह के बदलाव नजर आने लगते हैं। वहीं बदलते ब्यूटी ट्रेंड में कई चीजें आज भी वैसी ही है और त्वचा के लिए यह सभी चीजें जरूरी भी होती हैं। अक्सर हम त्वचा की देखभाल करने के लिए पार्लर जाते हैं और कई तरह के केमिकल से युक्त स्किन ट्रीटमेंट करवाते हैं, ऐसे में महिलाओं की पॉकेट पर एक अच्छा खासा खर्च आता है, केमिकल के यूज़ से स्किन की जहाँ बाहरी सुंदरता बढ़ती वही स्किन को अंदर से बहुत नुकसान भी होता है जिससे आपकी प्राकृतिक सुंदरता खत्म हो जाती है लेकिन अगर पार्लर जैसा निखार आप घर में उपयोग में आने वाली कुछ चीजों के इस्तमाल पाना सकती हैं जिससे आप काफी पैसे बचा सकती हैं।

तो चलिए कुछ टिप्स आपके साथ करते है शेयर, त्वचा का ख्याल रखने के लिए नियमित रूप से रोजाना आपको क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करना चाहिए, ऐसे में खीरा हमारे स्वास्थ और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है आम तौर पर खीरे का इस्तेमाल सलाद के रूप मैं खाने के साथ किया जाता है। खीरा खाने से हमारे शरीर मै पानी की कमी नहीं होती है और इसके साथ ही खीरे के उपयोग त्वचा भी हाइड्रेट रहती है। कियोकि की खीरे में पानी की मात्रा अधिक पायी जाती है। जिससे स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में सहायता करता है।

खीरा की मदद से फेस मास्क या टोनर कर के आप अपनी त्वचा की देखभाल कर सकती है चेहरे को तरोताजा रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल किया जाता है। गर्मी के मौसम में टोनर बेहद काम आता है खीरे का टोनर बनाने के लिए 1 -2 खीरा को अच्छे से धो लें और मिक्सर मै पीस ले इसके बाद खीरे के मिक्चर को एक साफ कॉटन के कपड़े में डाल कर खीरे के मिक्चर को निचोड़ कर उसका रस निकल ले,अब इस रस को एक स्प्रे बोतल में डालें कर खीरे के रस में 4-5 चम्मच गुलाब जल डालकर बोतल को अच्छे से शेक कर लें जिससे खीरे का रस और गुलाबजल अच्छे से मिक्स हो जाएं। टोनर का उपयोग करने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें। फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल करें ।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ प्रतिमान केंद्र अवलोकन 

कानपुर नगर-शनिवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एंव यू सी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गणेश नगर के के संयुक्त...

कानपुर कमिश्नरेट में खुला पहला ‘ई मालखाना’ अब बारकोड स्कैन होते ही मालखाने की सारी जानकारी होगी सामने ।

कानपुर कमिश्नरेट में ई मालखाने की शुरुआत की गई, कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ई मालखाने का...

कानपुर में 40 फीट से रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत, लाश सीट में धंसी, झांसी रेलवे लाइन ठप,...

कानपुर में गुरुवार देर शाम एक ट्रक गुजैनी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिर गया।...

कानपुर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा बेल्ट प्रमोशन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

Sports Desk : कानपुर के श्याम नगर स्थित टाइगर क्लब के सहयोग से मधुबन पार्क में कानपुर डिस्ट्रिक्ट...
Enable Notifications OK No thanks