देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसे लेकर पार्टियों की ओर से अब उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 9 उम्मीदवारों के नाम हैं। बहुजन समाज पार्टी ने एक दिन में उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की। पहली सूची में 16 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था, जबकि दूसरी सूची में 9 प्रत्याशी उतारे गए हैं। बसपा की दूसरी लिस्ट में आगरा से पूजा अमरोही और कानपुर से कुलदीप भदौरिया को उम्मीदवार बनाया गया है।
यूपी की 25 सीटों पर उतार दिए गए हैं प्रत्याशी : बसपा ने पहली लिस्ट में 16 में से 7 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि दूसरी लिस्ट में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 25 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
हाथरस (SC) : हेमबाबू धनगर
मथुरा : कमल कांत उपमन्यू
आगरा (SC) : पूजा अमरोही
फतेहपुर सीकरी : राम निवास शर्मा
फिरोजाबाद : सतेंद्र जैन सौली
इटावा (SC) : सारिका सिंह बघेल
कानपुर : कुलदीप भदौरिया
अकबरपुर (कानपुर) : राजेश कुमार द्विवेदी
जालौन (SC) : सुरेश चंद्र गौतम