197 करोड़ कैश, 23Kg गोल्ड, नोट गिनते-गिनते थक गए थे अफसर, इत्र कारोबारी पीयूष जैन हुआ बरी ?

Time to write @

- Advertisement -

KANPUR : कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर दिसंबर 2021 में जब डीजीजीआई की टीम ने छापा मारा था तो वह इस रेड के बाद हैरान रह गयी थी, इस छापेमारी के दौरान इत्र कारोबारी के कानपुर व कन्नौज स्थित ठिकानों से करीब 197 करोड़ रुपये कैश व 23 किलोग्राम विदेशी सोना बरामद हुआ था, 197 करोड़ के नोटों के बंडल गिनने के लिए DGGI की टीम को बैंक की करीब दर्जनों नोट काउंट करने वाली मशीनें लगानी पड़ी थी. यह कार्रवाई कई दिनों तक चली थी. कई दिनों तक चली इस छापेमारी ने देश के तमाम नेताओं और अफसरशाहों की नींदें भी उड़ा दी थीं, 27 दिसंबर को ही डीजीजीआई ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन को जेल भेज दिया था. उन दिनों पूरे देश में हर किसी की जुबां पर बस एक सवाल था, आखिर इतनी बड़ी रकम पीयूष जैन के पास कहां से आई?

देश के बेहद चर्चित मामलों में शुमार इत्र कारोबारी पीयूष जैन के मामले में जब डीजीजीआई की टीम ने पीयूष जैन को रिमांड पर लिया तो कारोबारी के खिलाफ कस्टम को मिलाकर कुल दो केस दर्ज हुए. इसके बाद जब पहली बार डीजीजीआई की ओर से चार्जशीट तैयार हुई तो वह 380 पन्नों की थी. हालांकि इत्र कारोबारी की ओर से बेल दाखिल करने का भी सिलसिला शुरु हुआ. कस्टम की ओर से धारा 309 के अंतर्गत रिमांड ली गई फिर, देश में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी कारोबारी से आयकर, कस्टम व डीजीजीआई अफसकरीब रों की टीम ने संयुक्त रूप से जेल में पूछताछ की. फिर, स्पेशल सीजेएम कोर्ट से इत्र कारोबारी की दोनों बेल खारिज हुई और कमोबेश यही स्थिति कस्टम एक्ट में हाईकोर्ट बेंच में भी सामने आई. वहीं, अंतत: डीजीजीआई की ओर से पीयूष जैन के मामले में 11445 पन्नों की चार्जशीट भी दाखिल की गई थी.

इत्र कारोबारी को अगस्त-सितंबर 2023 के बीच पहली बार डीजीजीआई की हाईकोर्ट बेंच से जमानत मिली. इत्र कारोबारी को करीब 8.5 माह जेल में रहना पड़ा था. केंद्र सरकार की ओर से इस मामले में विशेष अभियोजक अदालत अम्बरीश टंडन ने बताया कि इत्र कारोबारी के जेल से बाहर आने के बावजूद जांच का सिलसिला जारी रहा. हालांकि इस मामले की गूंज देश से लेकर विदेशों तक रही है. इत्र कारोबारी पीयूष जैन का नाम लोग विदेशों में भी जानते हैं, केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त विशेष अभियोजक अदालत अंबरीश टंडन ने बताया, कि 12 मार्च 2024 को इत्र कारोबारी पीयूष जैन को बड़ी राहत मिली. 23 किलोग्राम विदेशी सोना मिलने के मामले में सरकार ने इत्र कारोबारी को दोषमुक्त कर दिया. कारोबारी ने कहा, कि उसका सोना से कोई लेनदेन नहीं है, एक मामले में बरी होने के बाद इत्र कारोबारी पीयूष जैन के अधिवक्ता अम्बरीश टंडन ने बताया कि अब आगामी 15 मार्च को इत्र कारोबारी के घर पर डीजीजीआई टीम के सदस्यों को जो करीब 197 करोड़ रुपये कैश मिले थे, उसकी सुनवाई होगी. इस मामले में 14 लोगों की गवाही भी होनी है. उन्होंने कहा कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन भी अपना पक्ष रखने के लिए तैयार हैं. अब इस मामले पर एक बार फिर पूरे देश की नजर है.

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

बीएमसी चुनाव का शंखनाद: मुंबई की सड़कों पर फिर गूंजा ‘मराठी मानुष’ का नारा, राज-उद्धव की हुंकार

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार का दिन एक ऐतिहासिक मोड़ के रूप में दर्ज किया गया। आगामी...

हिजाब पहनने वाली महिला भी बनेगी भारत की प्रधानमंत्री, ओवैसी के बयान पर मचा सियासी तूफान, भाजपा ने बयान को बताया गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी

सोलापुर (महाराष्ट्र): ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार...

IND vs NZ: पहले वनडे में नज़र आएगा स्टार खिलाड़ियों का जलवा, जानिए मैच का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का रोमांचक आगाज कल यानी 11...

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दावा किया: मैंने भारत-पाक युद्ध रोका, नोबेल शांति पुरस्कार मेरा हक है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर नोबेल शांति पुरस्कार के लिए अपना दावा दोहराया है। उन्होंने...
Enable Notifications OK No thanks