इन दिनों आईपीएल के 17वें सीजन में प्रतिदिन रोमांचकारी घटनाये हो रही है ऐसे में आईपीएल 2024 का 28वां मुकाबला KKR और LSG के बीच खेला गया। इस मैच को KKR ने जीत लिया, इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को KKR ने 15.4 ओवर में महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया, केकेआर की तरफ से फिल सॉल्ट ने सबसे ज्यादा 89 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान सॉल्ट ने 14 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं लखनऊ की हार का ये तीन खिलाड़ी कारण बनते हुए दिखाई दिए।
चेन्नई का शक्ति प्रदर्शन : चेन्नई की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए अजिंक्य रहाणे और रचीन रवींद्र ने क्रमशः 5 और 21 रन बनाए। इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिला। दोनों ने 69 रनों और 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डैरी मिचेल ने 17 रन बनाए और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए। वहीं मुंबई की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट चटकाए।
रोहित का शतक गया बेकार : रनों का पीछा करने उतरे मुंबई के बल्लेबाजों ने खूब जोर लगाएं लेकिन लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए। टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलते हुए 105 रन बनाए। इसके अलावा ईशान किशन ने 23 रन, सूर्यकुमार यादव ने 0 रन, तिलक वर्मा ने 31 रन, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 रन, टिम डेविड 13 रन, रोमरियो शेफर्ड ने 1 रन और मोहम्मद नबी ने 4 रन बनाए। वहीं चेन्नई की तरफ से महिश पथिराना ने 4 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट चटकाए।