सहारनपुर PM मोदी की हुंकार, कांग्रेस हो चुकी है समाप्त

Date:

- Advertisement -

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सहारनपुर की धरती से हुंकार भरेंगे। पीएम मोदी की रैली राधा स्वामी सत्संग मैदान में होगी। रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मंच पर मौजूद रहेंगे। रैली इसलिए भी खास है कि रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी भी लंबे समय बाद प्रधानमंत्री के साथ मंच पर दिखाई देंगे। इसके अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी रैली में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस दशकों पहले ही समाप्त हो चुकी है। अब कांग्रेस जो बची है, उसके पास न देश हित है और ना ही राष्ट्रनिर्माण का विजन। कल कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया है, उससे हो गया है कि कांग्रेस, आज के भारत की आशओं-आकांक्षाओं से पूरी तरह फिट है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी।


यूपी में दो लड़कों की फिल्म फिर से हुए फ्लॉफ : पीएम मोदी ने कहा कि आपको याद होगा, यहां उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन दो लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है। मुझे समझ नहीं आता कि काठ की इस हांडी को ये विपक्षी गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे।

हम और सीएम योगी Vocal for Local की बात करते हैं- पीएम मोदी : प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा देश के हर नागरिक की परेशानी कम कर रही है। हर किसी के लिए नए अवसर बना रही है। सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी और यहां के लोगों के कौशल की ख्याति तो दूर-दूर तक है। इसलिए योगी जी हों या मोदी, हमें आपका ध्यान है। इसलिए हम दोनों एक बात बार-बार बोलते हैं – Vocal for Local


भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता हैः पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भाजपा का स्थापना दिवस है। बहुत कम दशकों में ही भाजपा के साथ रिकॉर्ड संख्या में हमारे देशवासी जुड़े हैं। भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता है, भाजपा ने लोगों दिल जीता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि भाजपा राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति पर चलती है। भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है, ये भाजपा के नारा नहीं बल्कि हमारे ऑर्टक्ल ऑफ फैथ है।


ये चुनाव विकसीत भारतके लिएः पीएम मोदी : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए बल्कि विकसित भारत बनाने के लिए भी है।


पीएम का विपक्षियों पर वार : पीएम मोदी ने राम राम से मंच पर पहुंचकर अपना भाषण शुरु किया। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है। हमारा स्थान मां शक्ति का स्थान है। इंडी अलायन्स के लोग खुलेआम चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। क्या कोई शक्ति को खत्म कर सकता है क्या। जिन जिन लोगों ने शक्ति को खत्म करने का काम किया है, वो इतिहास में दर्ज है। याद कीजिए 2014 के वो दिन, इस समय देश घोर संकट के दौर से गुजर रहा था।


सुरक्षा के कड़े इंतजाम : पीएम मोदी की रैली सुबह 10 बजे होगी। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भाजपा नेताओं का दावा है कि रैली में बड़ी तादाद में भीड़ जुटेगी। आयोजन स्थल के सामने सड़क के दूसरी तरफ पीएम मोदी का हेलीपैड बनाया गया है, जबकि सीएम योगी और अन्य वीवीआईपी के हेलीपैड अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए हैं। रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री सहारनपुर लोकसभा के साथ – साथ कैराना लोकसभा के वोटरों को भी साधने का काम करेंगे। बता दें कि सहारनपुर लोकसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण मुस्लिम मतदाताओं पर भी विशेष फोकस रहेगा


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ प्रतिमान केंद्र अवलोकन 

कानपुर नगर-शनिवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एंव यू सी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गणेश नगर के के संयुक्त...

कानपुर कमिश्नरेट में खुला पहला ‘ई मालखाना’ अब बारकोड स्कैन होते ही मालखाने की सारी जानकारी होगी सामने ।

कानपुर कमिश्नरेट में ई मालखाने की शुरुआत की गई, कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ई मालखाने का...

कानपुर में 40 फीट से रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत, लाश सीट में धंसी, झांसी रेलवे लाइन ठप,...

कानपुर में गुरुवार देर शाम एक ट्रक गुजैनी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिर गया।...

कानपुर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा बेल्ट प्रमोशन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

Sports Desk : कानपुर के श्याम नगर स्थित टाइगर क्लब के सहयोग से मधुबन पार्क में कानपुर डिस्ट्रिक्ट...
Enable Notifications OK No thanks