सरकार के दवाब के बाद पीछे हटा गूगल, प्ले स्टोर से सभी डिलिस्टेड भारतीय एप अब आएंगे वापस !

Time to write @

- Advertisement -

गूगल द्वारा अपने प्ले स्टोर से कई भारतीय कंपनियों के ऐप्स हटा दिए गए जिसके बाद मंगलवार को सरकार के दबाव में उन ऐप्स को बहाल करने पर गूगल द्वारा सहमति बन गयी है, बता दें कि सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्टार्टअप समुदाय और गूगल ने उनसे बात की जिसके बाद गूगल सहमत हो गया. उन्होंने ये भी उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष एक-दूसरे से बात करेंगे और समाधान निकालेंगे, और वैष्णव ने कहा कि गूगल और स्टार्टअप के बीच सरकार के साथ रचनात्मक चर्चा हुई है. इसके परिणाम सामने आए और गूगल इन सभी कंपनियों के ऐप्स को 1 मार्च 2024 से पहले की स्थिति में बहाल करने पर सहमत हो गया.

स्टार्टअप समुदाय के एक प्रतिनिधि समूह ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से अपील की है कि वो गूगल को कंपनियों के ऐप्स को प्ले स्टोर पर बहाल करने के लिए मजबूर करे. बता दें कि एलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन (एडीआईएफ) ने 1 मार्च को आयोग को लिखे एक पत्र में कहा कि ऐप को प्ले स्टोर से हटाना प्रतिस्पर्धा को खत्म करने का एक कदम है, परिणामस्वरूप पूरे बाज़ार को अपूरणीय क्षति हुई है, बता दें कि गूगल ने शुक्रवार को भारतीय स्टार्टअप कंपनियों के 140 से अधिक एप प्ले स्टोर से हटा दिए थे. अब इनमें करोड़ों यूजर्स संख्या वाले भारत मैट्रीमनी, नौकरी, 99 एकड़, बालाजी टेलिफिल्म्स, कुकू एफएम मौजूद था. गूगल का आरोप था कि इन कंपनियों ने उसकी सेवा शुल्क संबंधित नीतियों का उल्लंघन किया है, और वो अपने यूजर्स को एप के द्वारा सेवाओं और खरीद के लिए वैकल्पिक माध्यम से हुए भुगतान का सेवा शुल्क चुकाने की नीति नहीं मान रहीं. शनिवार को कुछ एप प्ले स्टोर पर वापस आ गए थे. बताया गया कि उन्होंने गूगल से बाहर किए भुगतान के लिए भी गूगल को 11 से 25 फीसदी सेवा शुल्क चुकाने की रजामंदी दी थी.

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट पर स्वदेशी स्ट्राइक, कानपुर में व्यापारियों ने भरी स्वदेशी हुंकार’

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली की चकाचौंध से पहले कानपुर के कोपरगंज बाजार में स्वदेशी...

कानपुर धमाके पर पाकिस्तानी हैंडल से फर्जी दावा: 8 सैनिकों की मौत की अफवाह, एजेंसियां साजिश की जांच में जुटीं

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिस्री बाजार के पास मरकज मस्जिद के निकट बुधवार की रात...

“क्या धोनी जॉइन करेंगे मुंबई इंडियंस? वायरल तस्वीर ने IPL 2026 से पहले मचाई सनसनी”

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आइकॉनिक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को...

कानपुर में 13 साल के बच्चे ने मैगी के लिए चुराई बहन की सगाई की अंगूठी, दुकानदार की सूझबूझ से बची सगाई

■ रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक हैरान करने वाला...
Enable Notifications OK No thanks