आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप पार्टी के साथ इंडिया गठबंधन में भी हलचल मच गयी है इसी को लेकर कानपुर के बड़ा चौराहे में आप पार्टी सहित इंडिया गठबंधन के कई वरिष्ठ नेताओ ने सरकार विरोधी प्रदर्शन किया इस विरोधी प्रदर्शन में सबसे अनोखी बात ये थी कि कानपुर के आर्य नगर विधानसभा से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने लोहे की बेड़ियों में अपने आपको जकड़ प्रदर्शन किया ।
दरअसल लोकसभा चुनाव की घोषणा के पहले बीते हफ़्तो सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव को सीबीआई का नोटिस भेजा गया था और अब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसको लेकर इंडिया गठबंधन में हलचल मची है हालांकि की कानपुर के बड़ा चौराहे में प्रदर्शन आम आदमी पार्टी के तत्वावधान में था लेकिन उनके इस प्रदर्शन में इंडिया गठबंधन भी शामिल हुआ
मीडिया से बातचीत करते हुए सपा विधायक अमिताभ बाजपाई ने बताया की संविधान विरोधी सरकार भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से दिल्ली के मुख्य मंत्री को चुनाव से पहले गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया संविधान का गला घुटने का काम किया है
ईडी और इनकम टैक्स के जरिए प्रदेश के नेताओ को जेल भेजने का काम कर रहीं, भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से इलेक्ट्रल बॉन्ड के माध्यम से चंदा ले रही है।और विपक्ष के नेताओ को जेल भेज रही है।उसके लिए गठबंधन के लोगो ने अपने आप को बेड़ियों में जकड़ा लिया हैं।सरकार विपक्ष के लोगो बेड़ियों में बांध सकती है लेकिन उनकी आवाज को नहीं दबा सकती है।हम लोग सरकार के विरोध में अपनी आवाज जनता के बीच में पहुंचाएंगे।और होने वाले लोक सभा चुनाव में बीजेपी की सरकार को देश से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।