संजू सैमसन की तूफानी पारी में उडी LSG की टीम, RR ने दर्ज की लखनऊ सुपरजायंट्स पर धांसू जीत

Time to write @

- Advertisement -

IPL 2024 : क्रिकेट के हाईप्रोफाइल फॉर्मेट कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 17वें सीजन के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हरा दिया है, सेकेण्ड पारी में 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम छह विकेट पर 173 रन ही बना सकी, वहीँ निकोलस पूरन मुकाबले में अंत तक संघर्ष करते हुए नज़र आये लेकिन उनकी पारी और संघर्ष टीम के काम न आ सका

मुकाबले में अगर बात की जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने 60 रन तक अपने चार विकट गंवा दिए थे. क्विंटन डिकॉक (4) और देवदत्त पडिक्कल (0) को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया. वहीं आयुष बडोनी (1) को साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने पवेलियन भेजा. जबकि इम्पैक्ट प्लेयर दीपक हुड्डा को युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी में फंसाया यहां से कप्तान केएल और निकोलस पूरन ने मिलकर लखनऊ सुपर जायंट्स की मैच में वापसी कराई. राहुल और निकोलस पूरन के बीच पांचवें विकेट के लिए 85 रनों की पार्टनरशिप हुई. राहुल ने 44 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. राहुल को संदीप शर्मा ने पवेलियन भेजा राहुल के बाद मार्कस स्टोइनिस भी पवेलियन चलते बने !

वही अगर बात की जाए राजस्थान की टीम की तो राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और उसने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए. जोस बटलर सबसे पहले आउट हुए, जिन्हें नवीन उल हक ने चलता किया, फिर अच्छी बैटिंग कर रहे यशस्वी जायसवान ने मोहसिन खान की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. 49 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग 93 रनों की साझेदारी करके पारी को मोमेंटम प्रदान किया, पराग ने 29 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा. वहीं सैमसन ने 3 चौके और छह सिक्स की मदद से 52 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए. ध्रुव जुरेल ने भी नाबाद 20 रन बनाए. नवीन उल हक ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से सबसे ज्यादा दो विकेट लिए !

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बीएमसी चुनाव का शंखनाद: मुंबई की सड़कों पर फिर गूंजा ‘मराठी मानुष’ का नारा, राज-उद्धव की हुंकार

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार का दिन एक ऐतिहासिक मोड़ के रूप में दर्ज किया गया। आगामी...

हिजाब पहनने वाली महिला भी बनेगी भारत की प्रधानमंत्री, ओवैसी के बयान पर मचा सियासी तूफान, भाजपा ने बयान को बताया गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी

सोलापुर (महाराष्ट्र): ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार...

IND vs NZ: पहले वनडे में नज़र आएगा स्टार खिलाड़ियों का जलवा, जानिए मैच का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का रोमांचक आगाज कल यानी 11...

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दावा किया: मैंने भारत-पाक युद्ध रोका, नोबेल शांति पुरस्कार मेरा हक है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर नोबेल शांति पुरस्कार के लिए अपना दावा दोहराया है। उन्होंने...
Enable Notifications OK No thanks