IPL 2024 : क्रिकेट के हाईप्रोफाइल फॉर्मेट कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 17वें सीजन के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हरा दिया है, सेकेण्ड पारी में 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम छह विकेट पर 173 रन ही बना सकी, वहीँ निकोलस पूरन मुकाबले में अंत तक संघर्ष करते हुए नज़र आये लेकिन उनकी पारी और संघर्ष टीम के काम न आ सका
मुकाबले में अगर बात की जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने 60 रन तक अपने चार विकट गंवा दिए थे. क्विंटन डिकॉक (4) और देवदत्त पडिक्कल (0) को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया. वहीं आयुष बडोनी (1) को साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने पवेलियन भेजा. जबकि इम्पैक्ट प्लेयर दीपक हुड्डा को युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी में फंसाया यहां से कप्तान केएल और निकोलस पूरन ने मिलकर लखनऊ सुपर जायंट्स की मैच में वापसी कराई. राहुल और निकोलस पूरन के बीच पांचवें विकेट के लिए 85 रनों की पार्टनरशिप हुई. राहुल ने 44 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. राहुल को संदीप शर्मा ने पवेलियन भेजा राहुल के बाद मार्कस स्टोइनिस भी पवेलियन चलते बने !
वही अगर बात की जाए राजस्थान की टीम की तो राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और उसने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए. जोस बटलर सबसे पहले आउट हुए, जिन्हें नवीन उल हक ने चलता किया, फिर अच्छी बैटिंग कर रहे यशस्वी जायसवान ने मोहसिन खान की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. 49 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग 93 रनों की साझेदारी करके पारी को मोमेंटम प्रदान किया, पराग ने 29 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा. वहीं सैमसन ने 3 चौके और छह सिक्स की मदद से 52 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए. ध्रुव जुरेल ने भी नाबाद 20 रन बनाए. नवीन उल हक ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से सबसे ज्यादा दो विकेट लिए !