NEW DELHI : लोकतंत्र के महापर्व में सभी देशवासी सहभागी बनकर अपना कर्तव्य निभा रहें हैं ऐसे में इस लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में शुक्रवार को करीब 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, ऐसे में मतदान बेहद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, कई राज्यों में भीषण गर्मी के बाद भी बड़ी संख्या में लोग जिम्मेदारी से वोट डालने के लिए घर से निकले, वहीँ अगर बात पहले चरण की की जाए तो पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत में वृद्धि देखने को मिली है !
बात अगर अबतक के मतदान प्रतिशत की की जाए तो इस लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव के दूसरे फेज में शाम 5 बजे तक असम में 70.66%, बिहार में 53.03, छत्तीसगढ़ में 72.13%, जम्मू-कश्मीर में 67.22%, कर्नाटक में 63.90%, केरल में 63.97%, मध्य प्रदेश में 54.58%, महाराष्ट्र में 53.51%, मणिपुर में 76.06%, राजस्थान में 59.19%, त्रिपुरा में 76.23%, उत्तर प्रदेश में 52.64% और पश्चिम बंगाल में 71.84% मतदान हुआ है.