लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर की इजरायल का हमला

Date:

- Advertisement -

WORLD NEWS : महायुद्ध की खबरों बीच इजरायल की सेना ने दक्षिणी लेबनान पर जोरदार हमला बोल दिया है, रक्षामंत्री योग गैलेंट ने बुधवार को इस बात की पुस्टि की इस दौरान विदेश मंत्री ने यह नहीं बताया कि इजरायली सैनिकों ने हमले के समय सीमा पार की थी या नहीं, ऐसे में गैलेंट ने एक बयान में कहा कि अधिकतर फोर्स सीमा पर तैनात की गई है, उन्होंने कहा कि आईडीएफ फोर्सेस फिलहाल दक्षिणी लेबनान में आक्रामक कार्रवाई कर रही हैं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना के हमले में लेबनान में हिजबुल्लाह के आधे से अधिक कमांडर मारे गए हैं। कमांडरों की संख्या बताए बिना रक्षा मंत्री गैलेंट ने दावा किया कि आईडीएफ के ऑपरेशन के बाद आधे से अधिक छिप रहे हैं या फिर वो यहां से भाग गए हैं। लेबनान में मौजूद यूनाइटेड नेशन इंटरिम फोर्स ने बताया कि हमने किसी को भी सीमा पार करते हुए नहीं देखा। इसका मतलब है कि इजरायल ने एयरस्ट्राइक किया है।


लेबनान: 60 लाख की आबादी वाला देश, हमास के साथ मिलकर इजरायल के लिए बन रहा  चुनौती, दोनों तरफ से हो रहे हमले - Fears of war with Israel grow in Lebanonइजरायली सेना ने बताया कि इसने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के 40 ठिकानों पर अटैक किया है। सेना ने कहा कि कुछ देर पहले आईडीएफ के फाइटर जेट्स तथा तोपों ने लगभग 40 हिजबुल्लाह टारगेट्स पर हमला किया। यह हमला एता-अल-शाब के करीब किया गया, जिसमें हिज्बुल्लाह की स्टोरेज तथा हथियारों की फैसिलिटी को निशाना बनाया गया है, इससे पहले ईरान के वफादार ने इजरायल पर हमला कर दिया था। ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट से हमला किया था। हमास के सहयोगी तथा ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने दावा किया कि उसने इजरायल के आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला किया

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...

व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज,...

रिटायर्ड आर्मीमैन से दिन दहाड़े लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर ।

KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की...
Enable Notifications OK No thanks