लखनऊ: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है ऐसे में लखनऊ सीट पर नामांकन के लिए देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को एक भव्य रोड शो किया. इस रोड शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के रोड शो के दौरान मरीज लेकर जा रही एक एम्बुलेंस के लिए रोड शो के दौरान रास्ता दिया गया, रक्षामंत्री के इस रोड शो में हुई घटना का जमकर वीडियो वायरल हो रहा है, आपको बताते चलें इससे पहले पीएम मोदी के भी कई कार्यक्रमों में और रोड शो में एंबुलेंस के लिए रास्ता दिया जा चुका है.
लखनऊ में राजनाथ सिंह के रोड शो में सोमवार को कई दिग्गज चेहरे नजर आए. इसमें उत्तर प्रदेश के सीएम भी मौजूद रहे. नामांकन भरने से पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक कर हनुमान मंदिर में दर्शन किए, यहां से वह पार्टी रथ पर सीएम योगी, उत्तराखंड के सीएम, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं अन्य नेताओं के साथ नामांकन के लिए रवाना हुए, इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार कौशल किशोर भी मौजूद रहे, आज यानी सोमवार सुबह से ही लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थकों का भीड़ देखी गई यहां जुलूस में शामिल होने के लिए ढोल-नगाड़े के साथ लोग उत्साहित नजर आए।