CSK vs LSG : आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में CSK द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए LSG ने शानदार विजय हासिल की, ऐसे में लखनऊ की टीम ने 211 रनों का टारगेट 19.3 ओवर में ही हासिल कर लिया जिसके बाद लखनऊ ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया, LSG की इस जीत में मार्कस स्टोइनिस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का बड़ा योगदान रहा। स्टोइनिस ने तूफान मचाते हुए शानदार शतक जड़ा, उन्होंने 63 गेंदों में 13 चौके-6 छक्के ठोक 196.83 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 124 रन जड़े जिसके बाद इस मैच में चेन्नई के अच्छे स्कोर होने के बावजूद भी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। कहीं न कहीं खराब फील्डिंग भी वजह बनी। आइए जानते हैं चेन्नई की हार के 3 गुनहगार कौन हैं…
मुस्तफिजुर रहमान ने इस मैच में काफी रन लुटाए, उन्होंने 3.3 ओवर में 51 रन लुटा दिए, मुस्तफिजुर ने केवल एक विकेट निकाला, इसके बाद उनकी खूब पिटाई हुई, एक समय कांटे का मैच होने के बावजूद मुस्तफिजुर ने 18वें ओवर में 15 रन लुटा दिए, आखिरी ओवर में भी उनकी जमकर पिटाई हुई, लाइन-लेंथ से बाहर नजर आए मुस्तफिजुर रहमान ने पहली पर छक्का, दूसरी पर चौका खाया, फिर तीसरी गेंद नो बॉल डाल दी जिस पर चौका आया, फिर तीसरी गेंद दोबारा डाली गई तो उस पर चौका खा लिया, इस तरह एलएसजी ने ये मैच तीसरी गेंद पर जीत लिया। आखिरी ओवर की तीन गेंदों में उन्होंने 19 रन लुटाए।