लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने जालौन लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी ने जौलान सुरक्षित सीट से इंजीनियर सुरेश चन्द्र गौतम को उम्मीदवार बनाया है. बहुजन समाज पार्टी के जिला स्तरीय सम्मेलन में बुंदेलखंड जोनल कोर्डिनेटर ने इसकी घोषणा की है. आपको बता दें कि साल 2022 में विद्युत विभाग से अधिशाषी अभियंता के पद से सुरेश चन्द्र गौतम रिटायर हुए थे. रिटायर होने के बाद बसपा ने सुरेश चन्द्र गौतम को झांसी चित्रकूट मंडल का प्रभारी बनाया था. यह घोषणा उरई के रघुवीर धाम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हुई है।
बहुजन समाज पार्टी ने जालौन लोकसभा सीट पर अभी तक सिर्फ एक बार जीत दर्ज की है. साल 1999 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर बृजलाल खाबरी ने जीत हासिल कर पार्टी का परचम लहराया था. तब से इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ा था और उसके उम्मीदवार अजय सिंह उर्फ पंकज को 423386 मत मिले थे. वहीं साल 2014 के चुनाव में बृजलाल खाबरी ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और पार्टी को 261429 वोट मिले थे।