भारत से ज्यादा विदेशों में दिखा अक्षय और टाइगर का जलवा, BMCM ने ओपनिंग डे पर कमा डाले इतने करोड़ !

Date:

- Advertisement -

MANORANJAN JAGAT : इस वर्ष मनोरंजन के लिहाज से साल का चौथा महीना बॉक्स ऑफिस के लिए खुशहाली लेकर आया है, ऐसे में अप्रैल के महीने में बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज हो गई हैं. एक तरफ अजय देवगन की फिल्म मैदान रिलीज हुई है तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का जलवा देखने को मिल रहा है. फिल्म को सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं, ऐसे में दर्शकों के मध्य अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जुगलबंदी के साथ आई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर काफी माहौल बना था, इसे में फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज भी किया गया लेकिन इसके बाद भी फिल्म की कमाई में वैसा असर देखने को नहीं मिला जैसा फिल्म को लेकर अनुमान लगाया गया था, फिल्म ने भारत में ओपनिंग डे पर महज 15.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया ऐसे में फिल्म के इस कलेक्शन को औसत माना जा रहा है, लेकिन अक्षय कुमार ऐसे एक्टर नहीं हैं जिनकी पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत तक में सीमित हो. वे विदेशों में भी शानदार कमाई करने के लिए जाने जाते रहे हैं और उनकी पिछली कुछ फिल्में भी ऐसा कमाल कर चुकी हैं. अब इस फिल्म को ही ले लीजिए. जितना अक्षय कुमार की फिल्म ने भारत में नहीं कमाया उससे ज्यादा तो फिल्म ने विदेशों में ही कमा लिए. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन कुल 33.33 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. यानी कि फिल्म ने विदेशों में 18 करोड़ के करीब कमा लिए. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म के मेकर्स को भारत के कलेक्शन से भले ही मायूसी मिली होगी लेकिन ओवरऑल कलेक्शन के मामले में फिल्म की कमाई मेकर्स के लिए जरूर एक राहत की सांस होगी, अब अगले कुछ दिनों तक छुट्टियां हैं ऐसे में दर्शकों के मूवी हाल की ओर रुख की आशंका है जो शायद फिल्म के कलेक्शन में इजाफा कर सकता है


BMCM Box Office Collection : विजेता बनकर उभरी फिल्म...


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...

व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज,...

रिटायर्ड आर्मीमैन से दिन दहाड़े लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर ।

KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की...
Enable Notifications OK No thanks