0000

भारत से ज्यादा विदेशों में दिखा अक्षय और टाइगर का जलवा, BMCM ने ओपनिंग डे पर कमा डाले इतने करोड़ !

Time to write @

- Advertisement -

MANORANJAN JAGAT : इस वर्ष मनोरंजन के लिहाज से साल का चौथा महीना बॉक्स ऑफिस के लिए खुशहाली लेकर आया है, ऐसे में अप्रैल के महीने में बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज हो गई हैं. एक तरफ अजय देवगन की फिल्म मैदान रिलीज हुई है तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का जलवा देखने को मिल रहा है. फिल्म को सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं, ऐसे में दर्शकों के मध्य अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जुगलबंदी के साथ आई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर काफी माहौल बना था, इसे में फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज भी किया गया लेकिन इसके बाद भी फिल्म की कमाई में वैसा असर देखने को नहीं मिला जैसा फिल्म को लेकर अनुमान लगाया गया था, फिल्म ने भारत में ओपनिंग डे पर महज 15.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया ऐसे में फिल्म के इस कलेक्शन को औसत माना जा रहा है, लेकिन अक्षय कुमार ऐसे एक्टर नहीं हैं जिनकी पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत तक में सीमित हो. वे विदेशों में भी शानदार कमाई करने के लिए जाने जाते रहे हैं और उनकी पिछली कुछ फिल्में भी ऐसा कमाल कर चुकी हैं. अब इस फिल्म को ही ले लीजिए. जितना अक्षय कुमार की फिल्म ने भारत में नहीं कमाया उससे ज्यादा तो फिल्म ने विदेशों में ही कमा लिए. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन कुल 33.33 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. यानी कि फिल्म ने विदेशों में 18 करोड़ के करीब कमा लिए. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म के मेकर्स को भारत के कलेक्शन से भले ही मायूसी मिली होगी लेकिन ओवरऑल कलेक्शन के मामले में फिल्म की कमाई मेकर्स के लिए जरूर एक राहत की सांस होगी, अब अगले कुछ दिनों तक छुट्टियां हैं ऐसे में दर्शकों के मूवी हाल की ओर रुख की आशंका है जो शायद फिल्म के कलेक्शन में इजाफा कर सकता है


BMCM Box Office Collection : विजेता बनकर उभरी फिल्म...


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने अंध विद्यालय के नेत्रहीन बच्चों को कराई संसद की यात्रा

रिपोर्ट : अनुज सावरकर - संवाददाता कानपुर KANPUR : अक्सर आपने लोगों से सुना होगा कि नेता अक्सर वादे...

आईआईटी कानपुर टेककृति में संभल के सरकारी स्कूल के बच्चों ने रोबोटिक्स में ‘आउटस्टैंडिंग’ प्रदर्शन से इंजीनियरिंग छात्रों को किया हैरान

रिपोर्ट : विजय बाजपाई - कानपुर ■ कक्षा 5 की पोलियो पीड़िता बालिका बनी स्टार परफॉर्मर; टीम को प्रशिक्षित...

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का कानपुर पुलिस ने किया खुलासा

कानपुर: जैसे जैसे समय डिजिटल हो रहा है वैसे वैसे अपराध और अपराधियों के तरीके भी डिजिटल मोड़...
Enable Notifications OK No thanks