पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी बेटी आसिफा भुट्टो को देंगे फर्स्ट लेडी का दर्जा

Time to write @

- Advertisement -

दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने आसिफ अली जरदारी अपनी बेटी आसिफी भुट्टो जरदारी को फर्स्ट लेडी का दर्जा देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति आसिफ ने बेटी को फर्स्ट लेडी बनाने का फैसला लिया है. वे जल्द ही इसकी घोषणा भी करने वाले हैं. बता दें कि पाकिस्तानी इतिहास में यह पहली दफा होगा जब देश का राष्ट्रपति फर्स्ट लेडी के लिए अपनी बेटी के नाम की घोषणा करेगा. आमतौर पर राष्ट्रपति की वाइफ ही फर्स्ट लेडी के रूप में जानी जाती हैं. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से आधिकारिक घोषणा होने के बाद आसिफा भुट्टो को फर्स्ट लेडी की जैसे विशेषाधिकार मिल जाएंगे.

आसिफा में दिखती है मां की झलक
बता दें कि आसिफा भुट्टो में लोगों को उनकी मां और देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की झलक दिखती है. उनके भाषण को भी पाकिस्तान में लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. यही वजह से है कि उनके पिता आसिफ अली जरदारी उन्हें राजनीति में उतारना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आसिफा नेशनल असेंबली के लिए होने वाले उपचुनाव में शहदकोट सीट से लड़ने की तैयारी कर रही हैं. मालूम हो कि इस सीट पर उनके भाई बिलावल भुट्टो ने जीत दर्ज की है, आसिफ अली जरदारी और बेनजीर भुट्टो के तीन बच्चे हैं. इनमें आसिफा सबसे छोटी हैं. आसिफा की पूरी एजुकेशन ब्रिटेन में हुई है. उनकी बड़ी बहन बख्तावर भुट्टो की शादी लंदन के एक बिजनेसमैन से हुई है. आसिफा के भाई बिलावल भुट्टो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन हैं. उनकी मां और बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर 2007 को एक जनसभा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

आपातकाल: भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का काला अध्याय – शिवसेना के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अभिषेक वर्मा

नई दिल्ली: शिवसेना (एनडीए) के राष्ट्रीय समन्वयक और एनडीए गठबंधन के चुनाव प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा ने 25...

शिवसेना के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अभिषेक वर्मा ने योग दिवस पर किया योग एवं लोगों से इसे जीवन में उतारने की अपील

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिवसेना (एनडीए गठबंधन) के राष्ट्रीय समन्वयक एवं चुनाव प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा...

अहमदाबाद विमान हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने घायलों से की मुलाकात, समीक्षा बैठक की तैयारी

अहमदाबाद, 13 जून 2025: शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे और हाल ही में हुए विमान हादसे...

कल्कि धाम: सनातन आस्था और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक – अभिषेक वर्मा

  संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित कल्कि धाम में आज शीला दान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया...