इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें मुकाबले में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से मात दी, मुकाबले में CSK की ओर से सभी बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया। पिछले मैच में CSK टीम से डेब्यू करने वाले समीर रिजवी को GT के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका मिला। बताते चले की IPL 2024 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था, इस मैच में अपनी छोटी सी पारी में उन्होंने बड़ा इम्पैक्ट छोड़ा, उन्होंने राशिद खान के खिलाफ 2 छक्के जड़कर भविष्य के लिए अपने दावेदारी पेश की रिजवी ने क्रीज पर ज्यादा समय दिया महज़ 6 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली। मैच के बाद रिजवी ने खुलासा किया कि उन्हें फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्या सलाह दी थी।
IPL द्वारा शेयर किए वीडियो में समीर रिजवी ने कहा, “धोनी भाई ने मुझसे बस एक ही बात कही। आप अब तक जैसे खेल रहे हैं, यही खेल है। आपको बस उसी तरह खेलने की जरूरत है। इसमें कुछ भी अलग नहीं है। स्किल वही है बस मानसिकता थोड़ी अलग हो सकती है, इसलिए जब भी आप खेल रहे हैं तो दबाव महसूस न करें। बस स्थिति के अनुसार खेलें। ऐसे में आप दबाव महसूस नहीं करेंगे, आप घबराए हुए नहीं होंगे। जाहिर है यह आपका पहला गेम है, इसलिए आप घबराए हुए होंगे, लेकिन आप बस खेलें, समीर रिजवी ने CSK द्वारा चुने जाने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि महेंद्र सिंह धोनी से मिलने का मौका पाना एक सपना था।
मेरठ में जन्मे क्रिकेटर समीर रिजवी ने स्वीकार किया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह धोनी के साथ खेलेंगे। रिजवी ने कहा, “जब मुझे IPL नीलामी के दौरान CSK द्वारा चुना गया तो मैं बहुत खुश था। धोनी से मिलना मेरा एक सपना था। उनके साथ खेलना कुछ ऐसा था जिसके बारे में मैंने नहीं सोचा था, लेकिन उनसे मिलना एक सपना था। अब वह सपना पूरा हो गया है और मुझे उनके साथ खेलने का मौका मिल रहा है। हमने एक साथ कई नेट सत्र किए हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैंने कोचिंग स्टाफ से भी सीखा है। इसलिए मेरा लक्ष्य उतना ही सीखना है इस टीम से संभव है।”