आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट हरा दिया है। इस टूर्नामेंट में RCB की ये पहली जीत है। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने शानदार पारी खेली, विराट कोहली ने इस मैच में सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। इसके अलावा आखिरी में आकर दिनेश कार्तिक ने महज 10 गेंदों पर नाबद 28 रन बनाकर पंजाब के जबड़े से मैच निकाल लिया और अपनी टीम को जीत दिला दी। वहीं पंजाब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कागिसो रबाड़ा और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट हासिल किए।
इस मैच में विराट कोहली ने तूफानी अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली. आखिर में मुकाबला पंजाब की ओर जाता दिख रहा था, तब दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों पर नाबाद 28 रन जड़ते हुए बाजी पलट दी और पंजाब के जबडे़ से जीत छीन ली
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी की इस सीजन में यह पहली जीत है. पहले मैच में आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों शिकस्त मिली थी, दूसरी ओर गब्बर नाम से फेमस शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की यह इस सीजन में पहली हार है. उसने पहले मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराया था