टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज, बने कई शानदार रिकॅार्ड्स ?

0
11

ipl 2024 : इस आईपीएल सीज़न रिकॉर्ड्स की भरमार है, लगातार इस सीज़न में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने अपने खेल से प्रभावित किया है, ऐसे में शुक्रवार की शाम पंजाब और कोलकाता के बीच आईपीएल 2024 का 42वां मैच खेला गया, यह मैच IPL और टी20 क्रिकेट के लिहाज से बेहद ऐतिहासिक मुकाबला रहा, मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता को उसके घर में 262 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए 8 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल की और आईपीएल के मुकाबले में रन चेज के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की इसके साथ ही इस मैच में कई और रिकॅार्ड्स देखने को मिले, टी20 क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कभी इतने बड़े टार्गेट को हासिल नहीं किया गया था, पंजाब ने मात्र 2 विकेट गंवाकर कोलकाता को 8 गेंद पहले ही हरा दिया। इससे पहले टी20 में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में 259 रन के टार्गेट को हासिल किया गया था। पंजाब के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने इस सीजन का सबसे तेज शतक लगाया. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 8 छक्को की मदद से शतक पूरा किया. बेयरस्टो ने नाबाद 48 गेंदों में 108 रन बनाए जिसमें 9 छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225 का रहा. बेयरस्टो की इस पारी की बदौलत ही पंजाब इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही.


आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुई की दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया हो. हालांकि, बाद में बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेली. कोलकाता की तरफ से सुनील नारायण ने 32 गेंदों में 71 रन और फिल सॉल्ट ने 37 गेंदों में 75 रन की पारी खेली. उसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम के सलामी बल्लबेजा प्रभा सिमरन सिंह ने 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ डाला. हालांकि, वह उसके बाद रन आउट हो गए. जॉनी बेयरस्टो नें भी 25 गेंदों में अर्धशतक लगाया हालांकि, बाद में उन्होंने शतक पूरा कर लिया था.


यह सीजन क्रिकेट के रोमांच के लिहाज से काफी शानदार रहा है। इस सीजन यह तीसरी बार था जब मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 500 या इससे ज्यादा रन बने हैं। पंजाब और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में 523 रन बने। इस सीजन हैदराबाद और बेंगलुरू के मैच में 549 रन और मुंबई हैदराबाद के बीच मैच में 523 रन बने, पंजाब और कोलकाता के बीच खेला गया मुकाबला टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए सबसे बुरा दिन साबित हुआ इस मैच की दोनों पारियो में खूब छक्के लगे यह पहली बार था जब किसी एक मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 42 छक्के लगे हैं। कोलकाता ने 18 छक्के जड़े, तो वहीं पंजाब ने कुल 24 छक्के जड़े,


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here