जूही राखी मंडी में लगी भीषण आग, बस्ती, कबाड़ गोदाम सहित दर्जनों दुकानें जलकर हुई ख़ाक

Date:

- Advertisement -

कानपुर की राखी मंडी में मंगलवार अचानक भीषण आग लग गई, आग ने देखते ही देखते ऐसा विकराल रूप धारण किया कि आग की लपटों की जद में 100 से अधिक झोपड़ी, अवैध रूप से बने कबाड़ के गोदाम और दुकानें जलकर खाक हो गईं, इस हादसे के बाद कुछ देर तक करीब 50 फीट ऊंची आग की लपटों से आसमान काला नज़र आने लगा, इस बीच लोगों ने किसी तरह से भागकर आग की विकराल लपटों से अपनी जान बचाई।

बताते चले कि अभी भी जूही खलवा पुल के आसपास की पास की बस्ती आग की चपेट में है, ऐसे में हादसे वाली जगह से करीब 3 किलोमीटर दूर से ही धुए का काला गुबार साफ दिख रहा है। हादसे की सूचना पर 6 से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। चारो तरफ से घेराबंदी करके आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन आग बढ़ती जा रही है, क्यों कि इस एरिया में हज़ारों की संख्या में अवैध रूप से कबाड़ के गोदामों का निर्माण किया गया है,


घटना के बाद राहत बचाव कार्य के दौरान कानपुर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने भी मौके पर पहुँचकर घटना का विवरण जाना, इस दौरान रमेश अवस्थी ने हादसे में पीड़ितों को हर सम्भव मदद का अश्वान दिया साथ ही उन्होंने जिलाप्रशासन से भी पीड़ितों के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।

जिस तरफ से आग की लपटें विकराल रूप लेती जा रही है उसे देखते हुए कानपुर के फजलगंज के साथ ही किदवई नगर, लाटूश रोड और चकेरी समेत अन्य फायर स्टेशन से आग बुझाने के लिए करीब आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मंगाई गई हैं। मौके पर सीएफओ और कई थाने का फोर्स मौजूद हैं। आग बुझाने के प्रयास के साथ ही राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...

व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज,...

रिटायर्ड आर्मीमैन से दिन दहाड़े लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर ।

KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की...
Enable Notifications OK No thanks