गर्मियों में इस बार पंखे वाले ड्रेस में दिखीं ऐक्ट्रेस “उर्फी जावेद” फैन्स नेदिया ये रिएक्शन ?

Time to write @

- Advertisement -

अक्सर अपने अनोखे अंदाज़ और कपड़ो की डिज़ाइन को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार फिर से अपने अजब गजब अंदाज़ को लेकर ट्रेंड हो रही है, उर्फी इस बार भी अपने ड्रेस डिज़ाइन फैशन की वजह से चर्चा में बनी है, बात अगर उनकी ड्रेसेस की की जाए तो वह कभी तार, जूट के पत्ते और बोरे को कपड़े के रुप में पहनकर सड़क पर बेफिक्र होकर निकल जाती है. उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से चर्चा में हैं. उर्फी जावेद अपने समर स्पेशल कहे जाने वाले कपड़े में नजर आईं. उनका का ये कूल-कूल स्टाइल देख लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया और कहा कि उर्फी तो नहीं सुधरने वाली है, उर्फी जावेद हाल में अपने समर स्पेशल आउटफिट में नजर आईं, जिसे देख लोगों के होश ही उड़ गए. उर्फी का ये कूल-कूल स्टाइल देख लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया और कहा कि उर्फी तो नहीं सुधरने वालीं. पूरे देश में इस समय गर्मियों की शुरुआत धीरे-धीरे होने लगी है. इस गर्मी से लोग ढील-ढाले कपड़े पहनकर इन गर्मियों से बचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उर्फी ने तो लोगों की गर्मियों से निजात पाने वाली सारी तरकीबों को एकदम पीछे ही छोड़ दिया.


काले पैंट और पंखे लगे ब्रालेट में उर्फी : उर्फी जावेद ने ब्लैक कलर के अपने अलग ड्रेस में नजर आईं. उर्फी जावेद ने जो ड्रेस पहना था उसमें उसमें दो पंखे लगे हुए दिखाई दिए. उर्फी जावेद ने ब्लैक कलर के पैंट के साथ ब्रालेट पहने हुए देखीं गईं. सबसे अजीब चीज उनके ड्रेस में जो देखी गई वह उनके ब्रालेट में दो पंखे लगे होना था. उनकी ब्रालेट में लगे पंखे चल भी रहे थे. उर्फी ने अपने द्वारा पहनी गई इस अनोखी ड्रेस में पैपराजी को पोज भी दे रही थीं.


उर्फी को लोगों ने किया ट्रोल : उर्फी का ये अजीब फैशल को देख उनकों फिर लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. उनकी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि इसको पागल खाने क्यो नहीं ले जाते. दूसरे यूजर ने कहा कि प्लीज एकजुट होकर इस लड़की को करें बैन. एक् और यूजर न उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा कि यह ड्रेस है कि साइंस का प्रोजेक्ट. एक और यूजर ने उर्फी के इस ड्रेस पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि ये उड़ने वाली है स्टार्ट हो गई है.


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर नगर निगम द्वारा बाइकोंथान के साथ स्वच्छता अभियान शुरू, जोनवार निरीक्षण में सख्त कार्रवाई

■ रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव कानपुर कानपुर नगर निगम ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए...

कानपुर नगर निगम: स्वच्छता, विकास कार्यों की गहन समीक्षा और अनधिकृत गतिविधियों पर नगर आयुक्त की कठोर कार्रवाई

■ रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव कानपुर कानपुर नगर निगम ने शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित और विकसित बनाने के लिए...

पीएम मोदी ने फिर लहराया परचम, मॉर्निंग कंसल्ट के ग्लोबल लीडर सर्वे में 75% अप्रूवल रेटिंग के साथ शीर्ष पर

NEW DELHI :  बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने जुलाई 2025 के लिए अपनी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग...

कानपुर: सांसद रमेश अवस्थी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, शहर के विकास पर हुई चर्चा

  कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस...
Enable Notifications OK No thanks