LOKSABHA 2024 NEWS : लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण से पूर्व सभी पार्टी मददताओं को रिझाने का काम कर रही है ऐसे में आज लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एटा लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार देवेश शाक्य के समर्थन में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा और लोकतंत्र बचेगा तो वोट देने का अधिकार बचेगा. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त कर पहले वाली व्यवस्था लागू करेंगे, अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार है, इनके साथ एक सबसे खतरनाक परिवार है जो आरक्षण खत्म करना चाहता था, अब उसे वोट चाहिए तो कह रहे आरक्षण खत्म नहीं होगा. मैं जानना चाहता हूं कि अगर सरकार की बड़ी कंपनियां बिक जाएंगी तो क्या उनमें आरक्षण होगा?
अखिलेश यादव ने कहा कि परीक्षार्थी जब परीक्षा देने गए तो पेपर लीक हो गया, ये पहली सरकार है जिसमें पेपर लीक मामला नहीं रुक रहा है. ये सरकार नौजवान को नौकरी नहीं देना चाहती इसलिए पेपर लीक करा रही है. साथ ही उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोलते हुए कहा कि जो कंपनी कोरोना के टीके लगा रही थी उससे इन्होंने चंदा वसूला है. अखिलेश यादव ने कहा कि जो पश्चिम से हवा चली है, उससे भाजपा का सफाया होता जा रहा है. बताओ पिछले सालों में एटा को इन्होंने क्या दिया, किसी गरीब को अस्पताल में इलाज नहीं मिल पा रहा है.