अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ टीज़र पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब देगी दस्तक फिल्म

Time to write @

- Advertisement -

श्रीवल्ली गीत और झुकेगा नहीं जैसा दमदार प्रदर्शन वाले डायलॉग का खुमार दर्शकों के ज़हन से अभी पूरी तरह से नहीं उतर सका है, ऐसे में दर्शकों के लिए इस दीवानगी के दूसरे भाग को लेकर उत्सुकता खत्म हो चुकी है ! साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की “पुष्पा: द राइजिंग” के बाद से ही लोग इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि “पुष्पा द रूल” भी इस साल की सबसे मोस्टवटेड फिल्मों में से एक है. सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर हाल ही में एक नया अपडेट आया है कि, खबरों के अनुसार मेकर्स इस फिल्म का टीजर रिलीज करने की जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं.


उम्मीद किया जा रहा है कि फिल्म के निर्माता अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर इसका टीजर लॉन्च कर फैंस को बड़ा तोहफा दे सकते हैं, और बताया जा रहा है कि 8 अप्रैल को फिल्म का टीजर रिलीज़ किया जाने वाला है. साथ ही इसकी कोई भी ऑफिसियल सुचना नहीं की गई है, लेकिन इसके अपडेट ने निश्चित रूप से अल्लू के चाहनेवालों को बेहद उत्साहित कर दिया है


कैमियो रोल में ये सितारें आएंगे नज़र : पिछले साल अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज़ किया गया था, जिसमें अल्लू अर्जुन साड़ी में दिखे थे. उसका चेहरा नीला और लाल था. “पुष्पा: द राइज़” 2021 में रिलीज़ हुई और सुकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी. बता दें कि ये फिल्म कोरोना काल में सबसे ज्यादा बिकने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी. तो वहीं ‘पुष्पा 2’ की बात करें तो फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु भी एक कैमियो भूमिका में नज़र आएंगे, इस फिल्म में संजय दत्त भी खास भूमिका निभा सकते हैं, ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होगी.

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

उत्तर प्रदेश में वाहन खरीदना हुआ महंगा: योगी सरकार ने वन टाइम टैक्स में 1% बढ़ोतरी को दी मंजूरी

रिपोर्ट : सुनील बच्चन - प्रयागराज उत्तर प्रदेश में नई बाइक और कार खरीदना अब महंगा होने जा रहा...

आईआईटी कानपुर और शिक्षा मंत्रालय द्वारा SATHEE प्लेटफ़ॉर्म के जरिए NEET 2025 के लिए मुफ़्त क्रैश कोर्स शुरू किया गया

IIT KANPUR LOUNCH SATHEE AI APPLICATION : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी कानपुर) ने शिक्षा मंत्रालय के साथ...

“महिला सशक्तिकरण की नई पहल: मुस्कुराए कानपुर का कल्याणी समूह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तैयार”

MUSKURAYE KANPUR MEETINGS DISIDE : मुस्कुराए कानपुर द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया...

कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने अंध विद्यालय के नेत्रहीन बच्चों को कराई संसद की यात्रा

रिपोर्ट : अनुज सावरकर - संवाददाता कानपुर KANPUR : अक्सर आपने लोगों से सुना होगा कि नेता अक्सर वादे...
Enable Notifications OK No thanks