क्रिकेट कॉमेंट्री में सिद्धू की 6 साल बाद वापसी, IPL से करेंगे शुरुआत, पोस्ट शेयर की- सरदार ऑफ कॉमेंट्री इज बैक

Time to write @

- Advertisement -

नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में कॉमेंट्री करते नजर आ सकते है. शुरुआत 22 मार्च को होने वाले पहले मैच से होगी. स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी है साथ ही ये लिखा है सरदार ऑफ कॉमेंट्री बॉक्स इज बैक. सिद्धू ने भी इस ट्वीट को शेयर किया है, सिद्धू शुक्रवार को पंजाब के राज्यपाल बीएल पुरोहित से मिलने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे. मीडिया से कहा था कि वे इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने यह बात जरूर कही थी कि क्रिकेट की कॉमेंट्री छोडऩे की वजह से उन्हें फाइनेंशियल नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा था कि मुश्किल समय में किरदार की पहचान होती है.

2018 में आखिरी बार कॉमेंट्री की : नवजोत सिंह सिद्धू के पिता सरदार भगवंत सिंह क्रिकेटर थे. वह चाहते थे कि उनका बेटा भी उनकी तरह खिलाड़ी बने. अपने पिता की इस इच्छा को पूरी करने के लिए सिद्धू क्रिकेट में आए. 1983 से 1999 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला. सिद्धू ने कुल 51 टेस्ट मैच और 136 वनडे मैच खेले हैं.

टेस्ट में 3,202 और वनडे में 4,413 रन बनाए हैं. करीब 17 साल क्रिकेट की दुनिया में रहने के बाद, 1999 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया. क्रिकेट का सफर खत्म होने के बाद उन्होंने कॉमेंट्री में भी हाथ आजमाया. सिद्धू ने आखिरी बार 2018 में कॉमेंट्री की थी. पंजाब सरकार में मंत्री बनने के बाद वह कॉमेंट्री पैनल से बाहर हो गए. इसके बाद उन्होंने अपने सारे टीवी शो भी छोड़ दिए थे.

कॉमेंट्री में लौटने की वजह क्या? : पॉलिटिकल एक्सपर्ट कहते हैं कि सिद्धू कांग्रेस में बिल्कुल अलग पड़ गए थे. पंजाब प्रदेश कांग्रेस में उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी जा रही थी. वह करीब 2 महीने से पार्टी से बिल्कुल अलग चल रहे थे. वहीं पार्टी हाईकमान में उनकी पैठ कमजोर पड़ रही थी. लोकसभा चुनाव न लडऩे का ऐलान वह पहले ही कर चुके हैं, विधानसभा चुनावों में भी अभी 3 साल का समय है. ऐसे में सिद्धू ने दोबारा टीवी की दुनिया में जाने की राह चुनी है.

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

युवा सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता शुभम अवस्थी को मिला प्रतिष्ठित ‘भारत के टॉप 40 अंडर 40 वकील’ सम्मान

@रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव कानपुर नई दिल्ली: देश की कानूनी दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए, सुप्रीम...

कानपुर मेट्रो ने रचा इतिहास : ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में देशभर में हांसिल किया पहले स्थान के साथ मेरिट, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित...

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कानपुर मेट्रो ने...

12 हजार करोड़ के निवेश से बदलेगी औद्योगिक नगरी की तस्वीर, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, होटल ताज जैसे ब्रांड बनेंगे हिस्सा।

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर, जो लंबे समय से उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के रूप में...

कानपुर में विश्व मधुमेह दिवस पर भव्य वॉकाथॉन: 60 से अधिक चिकित्सकों ने लिया हिस्सा, थीम “मधुमेह और कल्याण” पर जोर

@Report Amit Gupta Kanpur कानपुर : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कानपुर शाखा और...
Enable Notifications OK No thanks