सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने की अटकलों पर अब पूर्णतया विराम लग गया है ऐसे में अब अखिलेश की जगह उनके गढ़ से कौन लड़ेगा ये भी साफ़ हो चुका है, समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। इसके बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी नहीं उतरेंगे, सपा ने कन्नौज से बीजेपी के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ परिवार के ही अन्य सदस्य को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि सपा ने तेज प्रताप यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। सपा ने सोमवार को अपने दो और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस बार फिर यादव परिवार से उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि तेज प्रताप यादव, अखिलेश यादव के भतीजे तथा लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं। वहीं अखिलेश ने बलिया लोकसभा सीट से सनातन पांडेय को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट दिया है।