NEW DELHI : देशभर में अपनी सेवाओं के लिए मशहूर रिलायंस जियो ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है, वहीँ इस बार ये कारनामा करने वाली कम्पनी भारत में नहीं बल्कि इस बार वैश्विक स्तर पर कंपनी ने नया रिकॉर्ड बनाकर ये उपलब्धि हासिल की है, जी हाँ भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में मुकेश अंबानी की कंपनी ने अपना अंगद पाँव जमा लिया है. वहीं जियो डेटा खपत के मामले में चीन की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी चाइना मोबाइल को पीछे कर दिया है.
ऐसे में अब रिलायंस जियो डेटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया की नंबर 1 कंपनी बन चुकी है, बात अगर की जाए पिछली तिमाही की तो कंपनी ने कुल डेटा ट्रैफिक 40.4 एक्साबाइट करवाया इस ट्रैफिक के साथ ही जियो ने चाइना मोबाइल को पीछे छोड़ दिया है. वहीं जियो टेलीकॉम दुनिया में नंबर एक का खिताब अपने नाम कर चुका है. चाइना मोबाइल अब डेटा ट्रैफिक में नंबर दो पर पहुंच चुकी है. बता दें कि चीन की कंपनी की डेटा खपत उसके नेटवर्क पर पिछली तिमाही में 40 एक्साबाइट से कम रही है, चीन की एक और कंपनी चाइना टेलीकॉम डेटा खपत के मामले में तीसरे नंबर पर है, तो वहीं भारत की एयरटेल चौथे नंबर पर है. दुनिया भर की टेलीकॉम कंपनी के डेटा ट्रैफिक, ग्राहक आधार पर नजर रखने वाली एफिशियंट ने अपनी रिपोर्ट में ये बताया है. बता दें कि 5जी सेवाओं शुरु होने के बाद से ही रिलायंस जियो के डेटा खपत में पिछले वर्ष के मुकाबले 35.2 फीसदी का उछाल देखा गया है, इस उछाल की असल वजह यह है कि नेटवर्क और जियो एयर फाइबर का विस्तार. जियो नेटवर्क रिलायंस जियो के तिमाही नतीजों के मुताबिक जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर 10 करोड़ 80 लाख ग्राहक इससे जुड़ गए है और जियो के कुल डेटा ट्रैफिक का करिब 28 फीसदी हिस्सा का जो हिस्सा है वो अब 5जी नेटवर्क से आ रहा है. दूसरी तरफ जियो एक फाइबर ने भी देश के 5,900 शहरों में अपनी सेवाएं देना शुरू कर चुकी है