दिल्ली की सियासत में इन दिनों जबरजस्त घमासान मचा हुआ है, ऐसे में शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी बुरी तरह से घिरी हुई है. AAP के दो शीर्ष नेता- अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया इसी मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे. मालूम हो कि पिछले महीने राजकुमार आनंद के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी हुई थी.
राजकुमार ने अपने इस्तीफे में क्या कहा? : बता दें कि मंत्री राजकुमार आनंद का इस्तीफा AAP के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वह पटेल नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. आनंद ने अपने इस्तीफे में कहा कि आज मेरा मन बहुत व्यथित है. आम आदमी पार्टी के ऊपर बहुत बड़ा आरोप लगा है. इसीलिए मैं आज इस पार्टी, सरकार और मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं.