HARIYANA: भारतीय राजनीती में वर्ष 2024 चौकाने वाला साल बनकर सामने आया है, सियासत में न जाने कब किस ओर कौन सा ऊँट करवट ले ये समझ पाना बड़े बड़े चुनावी पंडितों के लिए गले की फांस है, अब ऐसे में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा राज्य में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन टूट गया है. हालांकि, अभी इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है, परन्तु मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुबह 11:50 बजे चंडीगढ़ स्थित राजभवन पहुँचकर राज्यपाल को अपनी पूरी कैबिनेट का इस्तीफा सौंपा दिया है, इस बीच चर्चा थी कि बीजेपी राज्य में सीएम का चेहरा बदल सकती है, लेकिन अब खबर आ रही है कि खट्टर ही सीएम बने रह सकते हैं !.
जजपा के 5 विधायक टूटे!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक चल रही है, इसमें नेता का ऐलान होगा. इसके बाद शाम 5 बजे राजभवन में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. उधर, जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में अपने विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें उनकी पार्टी के 5 विधायक नहीं पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. मालूम हो कि हरियाणा विधानसभा में जजपा के 10 सदस्य हैं.
कल नड्डा से मिले दुष्यंत
मालूम हो कि कल (सोमवार) शाम जजपा के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंच चौटाला ने दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि जजपा चुनाव में 1 से 2 लोकसभा सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व और राज्य संगठन सभी 10 लोकसभा सीटों पर खुद ही चुनाव लड़ने के पक्ष में है. जानकारी के मुताबिक गठबंधन में टूट की यही वजह है.