

सरसौल : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सरसौल ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मरीजों को फल, जूस और मिष्ठान वितरित किए गए। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख डॉ. विजय रत्ना तोमर ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
डॉ. तोमर ने इस अवसर पर कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विजन महिला सशक्तीकरण और स्वस्थ परिवार पर केंद्रित है। उनका मानना है कि जब नारी स्वस्थ होगी, तभी देश स्वस्थ होगा।” इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए, उन्होंने गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम में सरसौल प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार तोमर, प्रकाश मिश्रा, अजय पाल, दीपू सिंह, पूर्व प्रधान जितेंद्र सिंह, अभिषेक यादव, मुकीम, भानु यादव, देवराज पाल, अजय प्रताप सिंह, सप्पू सिंह, सुरेश विश्वकर्मा, राजन रावत, राहुल चौहान, सुमित कुशवाहा, सौरभ परिहार, अनुराग सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को उत्सव के रूप में मनाने का अवसर था, बल्कि उनके स्वस्थ और सशक्त भारत के दृष्टिकोण को जन-जन तक पहुंचाने का भी एक प्रयास रहा।