KANPUR : शनिवार के दिन कानपुर में गर्मी से ज्यादा सियासी पारा हाई नज़र आया इस दौरान कानपुर की लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रमेश अवस्थी के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब कहीं न कहीं दबी जुबान बहुत कुछ कह रहा था, इसी सियासी सरगर्मी के बीच में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या विपक्षियों पर जमकर बरसते हुए नज़र आये, ऐसे में इस मंच पर वो सारे भाजपा के कद्दावर चेहरे भी नज़र आये जिन्हे लेकर कानपुर की राजनितिक गलियारे चर्चाओं के बीच गर्म थे की वो प्रत्याशी से नाखुश हैं, मंच पर सभी कद्दावर चेहरों को साथ देखकर कानपुर प्रत्याशी से असंतुस्टी की अफवाहों पर भी लगभग विराम लगता नज़र आया !
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल की हवा निकल गई है। साइकिल सैफई पहुंच गई है। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा की अजय कपूर अपने हाथ के पंजे को छोड़कर बीजेपी के साथ आ गए हैं। इसलिए कांग्रेस भी लड़ाई से पूरी तरह बाहर हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 62 हजार वर्ग किलोमीटर की भूमि चीन को दे कर संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थाई सदस्यता भी चीन को सौंप दी। केंद्र में मोदी की सरकार बनने के बाद गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों ने चीन के सैनिकों को पटक पटक कर मारा। देश की सीमाओं की सुरक्षा, पाकिस्तान में आतंकवाद की फैक्ट्री, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी तिरंगा फहराने का काम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगा।
बताते चले की कानपुर लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के नामांकन जुलुस की भव्यता को देखकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म नज़ार आ रहा था, मंच पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राजयमंत्री प्रतिभा शुक्ला, महापौर प्रमिला पाण्डेय, सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले, सहित शहर के सभी वर्तमान व् पूर्व विधायक मौजूद नज़र आये, इसके साथ ही हज़ारों की तादाद में जनसभा में आये भाजपा कार्यकर्त्ता रमेश अवस्थी की जीत के नारे लगाते दिखे, जनसभा के बाद नामांकन जुलूस कचहरी नामांकन स्थल की तरफ रवाना हो गया।
डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा 13 मई को बड़े अंतर से भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे, आगे उन्होंने कहा की कार्यकर्ता कहे तो आज ही जीत का ताज पहना दे, ऐसा बोलते हुए केशव मौर्य ने कानपुर से उम्मीदवार रमेश अवस्थी को माला पहना दी, उनके साथ साथ देवेंद्र सिंह भोले भी थे, इस बार विपक्षी इंडी की जमानत निरस्त करवानी है। सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है। और पंचर साइकिल सैफई चली गई है। 4 जून को 4:00 बजे 400 के पार दिखना शुरू हो जाएगा। मोदी कार्यकाल में 370 की दीवार ढह गई है और रामलाल का निमंत्रण जिन लोगों ने ठुकराया जनता अब उन प्रत्याशियों को ठुकराएगी।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाया। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के 400 पर वाले नारे को भी दोहराया। नामांकन जुलूस के दौरान वीआईपी रोड पर डिप्टी सीएम ने कहा की 4 जून को शाम 4 बजे 400 पार करके भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी। जनसभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी को जीत दर्ज करने की अपील की। उन्होंने कहा की विकास की यह गंगा निरंतर बहाने के लिए बीजेपी के प्रत्याशी का साथ जनता के साथ यूं ही चलती रहेगी।