रिपोर्ट : अल्का राजपूत
चिकित्सा जगत : अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण ज़्यादातर निजी और सरकारी अस्पताल आजकल भरे नज़र आ रहें हैं, मरीजों की अगर बात की जाए तो मौसम की करवट से खाँसी, जुकाम, बदनदर्द, जोड़ो में दर्द और चिड़चिड़ापन के लक्षण देखने को मिल रहे हैं । ऐसे में आपके द्वारा की गई लापरवाही एक बड़ी समस्या का कारण बन सकती है ।
आगे बात करते हुए डॉ अमरजीत सिंह ने बताया कि
- आजकल तापमान परिवर्तन के कारण जुकाम गले में खराश बदन दर्द, कमजोरी, पैरो में दर्द के मरीज बड़ जाते हैं।
- इस मौसम में जलभराव के कारण डेंगू, मलेरिया के भी मरीज बढ़ जाते है।
- उमस या बारिश के मौसम में बाहर का खाने से टायफायड, बुखार, पेट सम्बन्धी बिमारिया बढ़ जाती है ।
- इस बदलते मौसम में बुखार के साथ कमजोरी, भूख ना लगना, खाँसी लगी रहना जो कि ठीक होने में 7 से 10 दिन का समय ले रही है।