मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता परोसने वाले OTT पर सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की है ऐसे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सख्त कदम उठाते हुए गुरुवार को अश्लील और वल्गर कंटेंट प्रकाशित करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई की है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की कई चेतावनियों के बाद केंद्र ने इन प्लेटफार्मों पर देश भर में प्रतिबंध लगा दिया है, केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म ही नहीं, मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्मों से जुड़ी 19 वेबसाइटों, 10 ऐप्स GOOGAL PLAY STORE पर 7 ऐप्स और APPLE APP STORE पर 3 ऐप्स सहित और 57 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इनमें कौन-कौन से ओटीटी प्लेट फॉर्म के नाम सामने आए हैं, उसकी लिस्ट आपको यहां देखने को मिलेगी।
सरकार की ओर से बैन OTT प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट
ड्रीम फिल्म्स
वूवी
येस्समा
अनकट अड्डा
ट्राई फ्लिक्स
एक्स प्राइम
नियॉन एक्स वीआईपी
बेशर्म्स
हंटर्स
सरकार की ओर से बैन OTT प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट
रैबिट
एक्स्ट्रामूड
न्यूफ्लिक्स
मूड एक्स
मॉजफ्लिक्स
हॉट शॉट वीआईपी
फुगी
चिकूफ्लिक्स
प्राइम प्ले
इन प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया है। इस फैसले में कई और विभागों-मंत्रालयों से भी राय ली गई है। विभागों-मंत्रालयों का मानना है कि ये प्लेटफॉर्म्स बच्चों पर गलत प्रभाव डाल सकते थे। ऐसे इन्हें हटाया जाना जरूरी था। कई बार दी गई वॉर्निंग के बाद भी इन प्लेटफॉर्म्स ने ऑबसीन कंटेंट नहीं हटाए। इसी वजह से अब इन्हें पूर्ण रूप से बैन किया गया है।