बच्चों पर नहीं पड़ेगी चीखने की जरूरत, इन तरीकों से आदतों में ला सकते हैं सुधार ?

Date:

- Advertisement -
- Advertisement -

बच्चों की शैतानिया आपको कभी कभी बहुत परेशान करती होगी, ऐसे में कभी कभी आपके बच्चे किसी बात को लेकर इतना ज्यादा जिद करते हैं कि उन्हें समझाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में, कुछ पेरेंट्स बच्चों को ऊंची आवाज में डांटते हैं, तो कुछ उन पर हाथ तक उठा देते हैं। हालांकि, मनोचिकित्सक के हिसाब से यह सही तरीका नहीं माना जाता है। माता-पिता की ओर से बच्चों पर चीखना-चिल्लाना सिचुएशन को और भी ज्यादा क्रिटिकल बना सकता है। ऐसे में बच्चे आपके बात मानने के बजाय आपसे दूरी बना सकते हैं। यहां तक कि आपसे बात छुपाना भी शुरू कर सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने बच्चों को सही तरीके से समझाएं।


बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए माता-पिता के नियंत्रण का सबसे अधिक उपयोग  करना इंटरनेट मामलोंअगर आपके बच्चे भी काफी बदतमीजी करते हैं और उन्हें समझाने की जरूरत है, तो यह आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए है। दरअसल, इसके लिए हमने आर्टेमिस अस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान के प्रमुख मनोचिकित्सक व प्रमुख सलाहकार डॉ. राहुल चंडोक से बातचीत की है। उन्होंने इसके लिए कुछ टिप्स भी बताए हैं। तो चलिए एक्सपर्ट के मुताबिक, बच्चों के बर्ताव में सुधार लाने के आसान से टिप्स के बारे में जान  लेते हैं ।


Hindi Diwas: पेरेंट्स बच्चों को जरुर समझाएं मातृभाषा का महत्व - parenting  tips for hindi diwas-mobile बच्चों की बात धैर्य से सुनें : जिद्दी बच्चों की इच्छा शक्ति बहुत मजबूत होती है। माता-पिता अगर उनकी बात न माने तो वह बहस तक करने लगते हैं। ऐसे में पेरेंट्स भी अगर उसी लहजे में बच्चे से बात करेंगे तो बच्चे का जिद्द ज्यादा बढ़ सकता है। यही नहीं, अगर उसकी जिद्द को पूरा न किया गया, तो वह आपकी हर बात को इग्नोर कर सकता है। ऐसे में, कोशिश करें कि आप अपने बच्चों की बात को धैर्य से सुनें।


Learn about how parents should behave in front of children, what kind of  upbringing they should give | परवरिश: बच्चों के सामने माता-पिता को कैसा  व्यवहार करना चाहिए, उन्हें किस तरह कीबच्चे के बर्ताव पर प्रतिक्रिया न दें आपका बच्चा अगर अच्छा करे तो उसकी तारीफ जरूर करें। लेकिन, अगर आपका बच्चा कोई गलत बात करे या ज्यादा  जिद करे तो इसपर पेरेंट्स को प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए। इस परिस्थिति में बच्चे पर चिल्लाने या डांटने से ज्यादा असर आपकी चुप्पी कर सकता है। इससे बच्चे को लगेगा कि उनका माता या पिता उनकी वजह से ही चुप हैं। हो सकता है कि इस दौरान बच्चे आपसे माफी मांगने की भी कोशिश कर सकते हैं।


To understand children, see them as friends, you can win their hearts by  dissolving love in the way you talk. | पैरेंटिंग: बच्चों को समझाने के लिए  उनके दोस्त बनकर देंखें, अपनीबच्चों को प्यार से समझाएं : बच्चे कितनी भी बदमाशी करें अगर आप भी उन पर गुस्सा करेंगे या उन्हें चिल्लाकर समझाएंगे तो उसकी जिद्द और भी ज्यादा बढ़ सकती है। साथ ही, बच्चों के मस्तिष्क और मन को भी प्रभावित कर सकता है। इसलिए, आप हमेशा बच्चों को प्यार से ही समझाने की कोशिश करें। यह तरीका उनका बर्ताव में बदलाव लाने के लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

संकल्प सेवा समिति का 196 वाँ रक्तदान शिविर उत्तम पब्लिक स्कूल मे सम्पन

आज संकल्प सेवा समिति एवं उत्तम पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान मे खांडेपुर स्थित उत्तम पब्लिक स्कूल मे...

बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस पलटी ,अचानक मची चीख पुकार

कानपुर के थाना नवाबगंज स्थित मैनावती मार्ग पर अचानक एक स्कूल की बस ड्राइवर की लापरवाही से पलट...

बुलेट रानी मां राजलक्ष्मी मांडा का 2000 किमी का सफर जारी, कुंभ में आने की कर रहीं अपील, कहा हिंदुओ के लिए सनातन बोर्ड...

रिपोर्ट :. रवि शर्मा कानपुर BuletRani RajLakxmanda :- बुलेट रानी' के नाम से विश्व रिकॉर्ड धारक मां राजलक्ष्मी मांडा...

ICC रैंकिंग में बुमराह बने दिसंबर माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, कमिंस को पीछे छोड़ा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किया प्रभावित

SPORTS NEWS : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिसंबर माह के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष...
Enable Notifications OK No thanks