195 रनों की पारी खेल श्रीलंकाई महिला खिलाड़ी चमारी अटापट्टू ने ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड

Date:

- Advertisement -

SPORTS NEWS : पुरषों के साथ साथ महिआएं भी अब खेल के सभी फॉर्मेट में अपना दमख़म दिखाने से नहीं चूक रही है ऐसे में श्रीलंका की महिला क्रिकेट भी ऐसा ही एक बड़ा कारनामा कर के सबको चौका दिया जी हाँ श्रीलंका की टीम द्वारा 17 अप्रैल को साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। हालांकि मैच के नतीजे से ज्यादा मुकाबले में बने एक रिकॉर्ड की चर्चा है। दरअसल, महिला क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ की 300 प्लस का टारगेट चेज हो गया। इससे पहले कभी भी इतना बड़ा लक्ष्य महिला वनडे क्रिकेट में चेज नहीं हुआ था।


इस मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने 195 रनों की शतकीय पारी खेली जो महिला क्रिकेट का तीसरा हाइएस्ट स्कोर रहा। उन्होंने अपनी पारी में 139 गेंदों का सामना किया और 26 चौके और पांच छक्के जमाएं यानी कुल मिलाकर 31 बाउंड्री। जिससे श्रीलंकाई टीम 44.3 ओवर्स में लक्ष्य तक पहुंच गई। अटापट्टू ने इस मुकाबले में मात्र 78 गेंदों में शतक पूरा किया, जो उनका नौवां वनडे शतक था। उन्होंने बाद में छक्का लगाकर मैच फिनिश किया, इससे पूर्व साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने शानदार बल्लेबाजी की और 147 गेंदों में नाबाद 184 रन की पारी खेलीं। उनकी पारी में 23 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम ने पांच विकेट पर 301 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सकें।


चमारी अट्टापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा के बीच रिकॉर्ड साझेदारी, बनाया यह  खास रिकॉर्ड


श्रीलंका महिला टीम वनडे में 300 से अधिक रनों के लक्ष्य को चेज करने वाली पहली टीम तो बनी ही, वहीं उसने इस फॉर्मेट में सबसे बड़े स्कोर को चेज करने के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 289 रन का स्कोर चेज किया था, लॉरा वूलवार्ट और चमारी अटापट्टू एक ही वनडे में (पुरुष या महिला) में 175 से अधिक रन की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। यह कारनामा भी क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना।


चेज करते हुए सबसे बड़ा व्यक्त‍िगत स्कोर : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चमारी ने जो 195 रनों की नॉट आउट पारी खेली, वह अब महिला वनडे में टारगेट का पीछा करते हुए सबसे उच्चतम स्कोर है, साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मेग लैनिंग ने इससे पहले चेज करते हुए 152 रन बनाए थे। वहीं केवल ग्लेन (2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ 201*) का वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए इससे अधिक स्कोर है


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...

व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज,...

रिटायर्ड आर्मीमैन से दिन दहाड़े लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर ।

KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की...
Enable Notifications OK No thanks