देशभर में रंगों के महापर्व होली की धूम है, बाजार रंग, अबीर गुलाल, और पिचकारियों से सज गए हैं, लेकिन इस होली की मौज मस्ती के साथ साथ सभी को एक चिंता भी बेहद सताती है गहरे और चहेरे से न छूटने वाले रंग । होली लोगों को बहुत पसंद आती है रंग-बिरंगे रंगों और गुलालों के साथ होली खेलना सभी के मन को बहुत ही प्रफुल्लित करता है किन्तु आज कल के रंगों मैं केमिकल की मात्रा अधिक होने के कारण त्वचा में रशेस और लाल रंग के धब्बे पड़ जाते हैं, इतना ही नही इन हार्मफुल केमिकल की वजह से लोगों को कभी-कभी भारी एलर्जी भी हो जाती है! तो ऐसे में किस तरह से अपनी कोमल त्वचा को देखरेख के साथ सेफ करें ..?
नारियल का तेल करेगा आपकी त्वचा की देखभाल!
होली खेलने से पहले सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखे जिससे आपकी त्वचा दमकती रहेगी, और इन कैमिकल वाले रंगों का कोई असर इनपर न के बराबर होगा ।
तो करें यूं होली के एक रात पहले किसी भी मॉइश्चराइजर से या फिर नारियल के तेल से अपने हाथ पैरों की अच्छे से मसाज करें और फिर सुबह उठकर पानी से धुल ले उसके बाद पुनः रंग खेलने से पहले नारियल के तेल से अच्छे से हाथो और चेहरे की मसाज कर लें, इतना करने के बाद आप रंगों के त्यौहार को फिर जमकर उत्साह के साथ मनाएं और अपने दोस्तों, परिवारों के सदस्यों के साथ खूब जमकर रंग, गुलाल के साथ होली खेले इससे आपकी त्वचा पर कोई भी नुकसान नहीं होगा ।
नोट : ये जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध तथ्यों के आधार पर लिखी गयी है, हमारी टीम इस खबर, और जानकारी की पुष्टि नही करती है, अन्यथा एक्सपर्ट की सलाह भी अवश्य लें