बच्चन परिवार से अब एक और राजनितिक इंट्री होने के लिए लगभग तैयार है, इस कहानी की पटकथा लगभग तैयार है जहाँ पटकथा के अनुसार एमपी की खजुराहो लोकसभा सीट से अभिताभ बच्चन के बेटे और मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन सपा की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. अभिषेक के चुनाव लडऩे को लेकर जया बच्चन की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत भी हो चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि अब इस सीट से चुनाव लड़कर अभिषेक बच्चन भी राजनीति की शुरुआत करने वाले है, जिसके बाद इस सीट को लेकर सियासी हलचल बढ़ गयी है !
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी इलाहाबाद से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बने थे, इसके बाद उन्होने राजनीति से सन्यास ले लिया था, इसके बाद उनकी पत्नी जया बच्चन भी राज्यसभा सांसद है और अब समाजवादी पार्टी की टिकट पर अभिषेक बच्चन भी खजुराहो से चुनाव लडऩे की तैयारी में है. खबर है कि सपा प्रमुख ने इस संबंध में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं व स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लिया है. इस संबंध में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन की अखिलेश यादव से पहले ही चर्चा हो चुकी है. यदि अभिषेक बच्चन खजुराहो से चुनाव लड़ते है तो इस सीट पर मुकाबला बहुत ही रोचक होगा. क्योंकि यहां से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सांसद है और पार्टी नेतृत्व ने इस बार भी वीडी शर्मा को ही यहाँ से प्रत्याशी घोषित किया है !
अब अगर इस सीट से अभिषेक बच्चन यदि चुनाव मैदान में उतरे तो उनके पक्ष में जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय सहित कई फिल्मी हस्तियां प्रचार करने के लिए मैदान में नज़र आ सकती हैं, गौरतलब है कि सपा व कांग्रेस का लोकसभा सीटों को लेकर पहले ही समझौता हो चुका है और एमपी की 29 सीटों में खजुराहो लोकसभा सीट सपा को मिली है. सपा इस सीट को जीत कर एमपी में अपना कदम बढ़ाएगी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि खजुराहो सीट वैसे तो पक्की है लेकिन यदि समीकरण बदले तो अभिषेक बच्चन इलाहाबाद से भी चुनाव लड़ सकते है.